A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते 'प्यार' कभी भी पहली नजर नहीं बल्कि इस नजर में होता है

'प्यार' कभी भी पहली नजर नहीं बल्कि इस नजर में होता है

एक शोध में यह बात सामने आई कि प्यार पहली नजर में होना नामुमकिन है। कभी भी एक नजर में प्यार नहीं होता है, बल्कि उस इंसान को जब चौथी बार देखते है तो प्यार हो जाता है।

couple- India TV Hindi couple

नई दिल्ली: आपने यह कई बार सुना होगा फिल्मों या लोगों से कि प्यार सिर्फ पहली नजर में प्यार होता है। पहली नजर का प्यार सबसे सच्चा होता है। आपके दोस्त भी कहते होगे कि उन्हें पहली नजर में प्यार हुआ है। इसके बाद कभी भी प्यार नहीं हुआ।

ये भी पढ़े-

अगर वो हमे बताते है तो हम कहते है कि यह सिर्फ फिल्मों में होता है, प्यार तो सिर्फ पहली नजर में ही होता है। पहली बार किसी को देखकर प्यार होता है कि नहीं इसमें कितनी सच्चाई है। हम आपको बताते है।

एक शोध में यह बात सामने आई कि प्यार पहली नजर में होना नामुमकिन है। कभी भी एक नजर में प्यार नहीं होता है, बल्कि उस इंसान को जब चौथी बार देखते है तो प्यार हो जाता है।

यह शोध अमरीका के एक कॉलेज में हुआ है, जहां के शोधकर्ताओं का यह कहना है कि भले ही पहली बार में किसी को देखकर हम जरूरत से ज्यादा उसकी ओर खिंचे चले जाते हैं। लेकिन फिर भी यह पहली नजर का प्यार नहीं, बल्कि मात्र एक आकर्षण ही है। शोधकर्ताओं का कहना है कि पहली ही नजर में आप उस व्यक्ति की ओर आकर्षित तो होते हैं, लेकिन आपका दिल प्यार जैसे एहसास तक पहुंच नहीं पाता है।

जब तक आप उन्हें चौथी बार मिलते हैं और तब भी आपकी वही फीलिंग होगी तो आप उनके साथ प्यार में पड़ जाएंगे।
लेकिन दूसरी ओर अगर चौथी बार मिलने तक आपकी फीलिंग कुछ कम हो जाती है या बदल जाती है, तो प्यार होना मुमकिन नहीं है। फिर आप आकर्षण के उस चरण से भी बाहर आ जाएंगे।

Latest Lifestyle News