Mother's Day
मां को दिलाएं बचपन की यादें ताजी
जैसे मां आपके बचपन की हर एक याद को सजोंकर रखती है। जिसे देखकर वो खुश होती है। जिसमें वो खुद की यादें ढूंढती है। तो इस बार कुछ अलग करें। मां के बचपन की कुछ यादें आप इकट्ठा करें और उन तस्वीरों को एक कोलॉज या वीडियो और रुप में बनाएं। इसे देखकर वो स्माइल जरुर करेंगी।
खिलाएं अपने हांथो से कुछ बनाकर
वैसे तो हमेशा आपके पास इतना समय नहीं होता है कि आप आराम से बैठकर मां को कुछ खिलाएं, तो फिर इस स्पेशल डे पर क्यों नहीं। अपनी मां के लिए उनकी कोई पंसदीदा डिश अपने हाथ से बानकर खिलाएं। उन्हें इससे बहुत अधिक खुशी मिलेगी और आपका प्यार भी बढ़ेगा।
Latest Lifestyle News