अगर आपकी सिर्फ़ एक बीवी है तो आप शायद लंबी उम्र पा सकते हैं लेकिन कहीं ये संख्या एक से ज़्यादा हुई तो आपको दिल की बीमारियां हो सकती हैं।
हाल ही में किए गए एक शोध के मुताबिक़ ऐसा व्यक्ति जिसकी चार बीवियां हों उसे दिल की बीमारी होने की पांच गुना ज़्याद संभावना रहती है।
इसके पहले के शोध में कहा गया है कि शादीशुदा लोगों को कम तनाव होता है, वे शारीरिक रुप से अधिक सक्रिय रहते हैं और वे अच्छा खाते पीते हैं।
लेकिन बहुविवाह के प्रभाव पर बहुत कम अध्ययन किया गया है। इसलाम और मरमोन चर्च बहुविवाह की इजाज़त देता है।
सऊदी अरब के ह्दय विशेषज्ञ डॉ अमीन दौलाह का कहना है कि ये बात तो साबित हो चुकी है कि शादीशुदा लोगों की बेहतर सेहत और लंबी उम्र होती है लेकिन अब तक इस बात पर कोई शोध नहीं हुआ है कि बहुविवाह का दिल पर क्या असर पड़ता है।
बहुविवाह का प्रचलन उत्तर और पश्चिम अफ़्रीका, मिडिल ईस्ट, सेंट्रल एशिया और दक्षिणपूर्व एशिया में है।
शोध में 687 शादीशुदा पुरुषों का अध्ययन किया गया जिनकी औसत आयु 59 थी। इनमें से 56 प्रतिशत को डायबिटीज़(मधुमेह), 57 प्रतिशत को हाई ब्लड प्रेशर(उच्च रक्तचाप) और 45 प्रतिशत की दिल की बीमारी का पुराना इतिहास था।
Latest Lifestyle News