कामकाजी महिलाएं सावधान, पति के हो सकते हैं अवैध संबंध
वाशिंगटन : यदि आप महिला हैं और अपने परिवार के लिए एकमात्र कमाऊ सदस्य हैं तो फिर आपको जरूर सावधान हो जाना चाहिए। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कामकाजी महिलाओं
वाशिंगटन : यदि आप महिला हैं और अपने परिवार के लिए एकमात्र कमाऊ सदस्य हैं तो फिर आपको जरूर सावधान हो जाना चाहिए। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कामकाजी महिलाओं के पति अपनी पत्नियों को मानसिक तौर पर प्रताड़ना देने के लिए विवाहत्तेर संबंध रख सकते हैं, ऐसे में उन्हें अपने पतियों पर जरूर नजर रखनी चाहिए।
कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी के एसिसटेंट प्रोफेसर क्रिस्टीन एल मुंच ने कहा कि बेवफाई के चलते पुरुषों के इस तरह के संबंधों में पड़ने का खतरा आसान हो जाता है जोकि प्राथमिक तौर पर अपने परिवार के लिए कमाऊ सदस्य नहीं होते हैं।
संभवत: अपनी पत्नियों की अधिक कमाई के चलते ये उनसे दूरी बना लेते हैं और उन्हें प्रताड़ना देने की कोशिश करने लग जाते हैं।
उनके अनुसार, यद्यपि पुरुषों और महिलाओं के एक दूसरे के जीवनसाथी को धोखा देने की आशंका उस समय बढ़ जाती है जब वे अपने अपने जीवनसाथी पर आर्थिक रूप से अधिक निर्भर हो जाते हैं। हालांकि, इस तरह की प्रवृत्ति में एक बड़ा अंतर भी है।
अमूनन एक साल के अंदर इस बात की संभावना करीब पांच फीसदी होती है, जब अपने पति पर आर्थिक रूप से निर्भर कोई महिला बेवफाई करे। जबकि अपनी पत्नियों पर आर्थिक रूप से निर्भर पुरुषों के विवाहेत्तर संबंध की संभावना करीब 15 फीसदी हो सकती है। सहायक प्रोफेसर के अनुसार, आप यह सोच सकते हैं कि कोई व्यक्ति अपने उस हाथ को नहीं काटेगा जो उसका भरन पोषण करता हो, लेकिन मेरे अध्ययन में ऐसा बिल्कुल नहीं निकला। उन्होंने पाया कि अपने परिवार के लिए अर्थ का उपार्जन करने वाले कामकाजी पुरुष और महिला प्राथमिक तौर पर अलग व्यवहार करते हैं।
अपनी पत्नियों पर आर्थिक रूप से पूरी तरह निर्भर रहने वाले पुरुषों में धोखा देने की संभावना ज्यादा देखी गई है। पुरुषों में खासकर कम उम्र वाले पुरुष के ऐसी स्थिति में होने पर ज्यादा सेक्स पार्टनर हो सकते हैं।
ऐसे में बेवफाई की स्थिति में पुरुषों की मानसिकता अपनी पत्नियों की प्रताड़ना की भी हो सकती है। जब कोई पुरुष घर की आमदनी में 70 फीसदी का योगदान देता है, उसके धोखा देने की संभावना कम हो जाती है। यह अध्ययन अमेरिकन सोसियोलॉजिकल जर्नल में समीक्षा के तौर पर प्रकाशित किया गया।