यहाँ वह सब कुछ बिलकुल उल्टा है जैसा हमें आम तौर पर समाज में देखने की आदत है। लड़के यहाँ अक्सर पर्दे में रहते हैं और लड़कियों को हर वह काम करने की आज़ादी होती है जो वह करना चाहें। तुआगो जनजाति की यह महिलाएं जब चाहें अपने पति को हमेशा के लिए छोड़ सकती हैं।
तलाक यहां की महिलाओं के लिए एक बेहद आम सी बात है। इतना ही नहीं तलाक के वक्त महिलाओं को जो चाहिए वह मांग लेती है, और पुरुष को देना होता है। इस जनताति में पुरुषों को किसी भी काम को करने से पहले औरतों से इजाजत लेनी होती है।
Latest Lifestyle News