A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते ब्रेकअप के भी कई फायदे हैं नहीं विश्वास तो पढ़िए यह पूरी खबर

ब्रेकअप के भी कई फायदे हैं नहीं विश्वास तो पढ़िए यह पूरी खबर

ब्रेकअप का दर्द वहीं जान सकता है जो इससे गुजर चुका हो... लंबे समय से सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बाद अचानक रिश्ते का टूट जाना बहुत दर्दनाक होता है। कुछ लोग तो ब्रेकअप के बाद इतने डिप्रेशन में चले जाते हैं कि उन्हें लगता है कि अब उनकी दुनिया में कुछ

relation- India TV Hindi relation

नई दिल्ली: ब्रेकअप का दर्द वहीं जान सकता है जो इससे गुजर चुका हो... लंबे समय से सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बाद अचानक रिश्ते का टूट जाना बहुत दर्दनाक होता है। कुछ लोग तो ब्रेकअप के बाद इतने डिप्रेशन में चले जाते हैं कि उन्हें लगता है कि अब उनकी दुनिया में कुछ नहीं बचा।

पर क्या आपको पता है कि ब्रेकअप के भी कई फायदे हैं? दिल टूटने के बाद हमें ये पांच बातें समझ आती हैं...

जरूरी नहीं आप जिसे चाहे वहीं आपको मिले
रिश्ते की अगर शुरुआत अच्छी हो तो ऐसा जरूरी नहीं है कि इसका अंजाम भी अच्छा होगा। जब किसी के साथ आप प्यार में होते हैं तो आप हर समय उनके आस-पास, उनके साथ रहना पसंद करते  हैं। लेकिन जब रिश्ते में थोड़ी दिक्कतें आने लगती है तब दूरी बढ़ने लगती है।

वह लाइफ में मूवऑन करने लगते है लेकिन आप तब भी उनसे वहीं उम्मीद करते हैं। ब्रेकअप के बाद सबसे पहला सबक जो मिलता है वह यह है कि दिल की हर ख्वाहिश पूरी होनी मुमकिन नहीं है। आपको यह बात समझ आने लगती है कि हमेशा वैसा नहीं होता जैसा आप चाहें।  

साइकिल के दो पहियों की तरह है रिश्ता
रिलेशनशिप में पार्टनर्स दो पहियों की तरह होते हैं। एक भी अगर जरा सा लड़खड़ाए तो बैलेंस बिगड़ जाता है। इसलिए रिश्ते की गाड़ी को चलाने के लिए दोनों पहियों का ठीक होना जरूरी होता है। एक के गड़बड़ाने से सीधा असर दूसरे पर पड़ता है। 

अगले रिश्ते को निभाने में मिलेगी मदद
एक अच्छा जीवनसाथी बनना आसान नहीं है चाहे आपका साथी कितना भी अच्छा क्यों न हों। ब्रेकअप आपको वह सभी बातें सिखा देता है जिन वजह से आपके रिश्तों में खटास आई। अब जब आप कभी भी किसी और से रिश्ता जोड़ने की सोचेंगे तो उस से पहले उन सभी बातों का ध्यान रखेंगे जो आपके पिछले रिश्ते में खटास की वजह बनी थी।

Latest Lifestyle News