cheating
5. जब वो पीछा छुड़ाना चाह रहा/रही हो
कभी-कभी लोग भी तब भी बेवफ़ाई करने लगते हैं जब वे मौजूदा रिश्ते से पीछा छुड़ाना चाहते हों। वे खुलेआम बेवफ़ाई करके आसानी से से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ये बचकाना ज़रुर लग सकता है लेकिन ऐसा भी होता है।
6. जब Testosterone और Cortisol का स्तर ऊंचा हो
अगर किसी व्यक्ति के शरीर में टेस्टोस्टरॉन (हार्मोन) और कॉर्टिसोल का स्तर अधिक हो तो ऐसे व्यक्ति बेवफ़ाई कर सकते हैं और आप कुछ नहीं कर सकते। हारवर्ड और यूटी टेक्सास के एक शोध के अनुसार 117 लोगों पर अध्ययन किया गया और पाया कि अधिक मात्रा में टेस्टोस्टरॉन (हार्मोन) और कॉर्टिसोल के स्तर वाले व्यक्ति बेवफ़ाई कर सकते हैं।
7. ऐसे लोग जो पॉर्न देखना कम कर देते हैं
इल्लिसिट एनकाउंटर वेबसाइट ने 1400 पुरुषों का सर्वे किया जिसमें पाया गया कि इनमें से आधे लोगों, जिनका अफ़ेयर चलने लगा था, ने पॉर्न देखना एकदम बंद कर दिया। वो लोग जो पॉर्न देखते रहते हैं वे कम ही बेवफ़ाई करते हैं।
8. जब उसे लगे कि आप बेवफ़ाई कर रहे हैं
नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी ने 500 से ज़्यादा पुरुष और महिलाओं पर शोध किया और पाया कि उन लोगों के बेवफ़ाई करने की संभावना चार गुना होती है जिनको लगता है कि उनका पार्टनर बेवफ़ाई कर रहा है।
Latest Lifestyle News