A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते मानव कामुकता की 5 ऐसी बातें जो आप शायद नहीं जानते

मानव कामुकता की 5 ऐसी बातें जो आप शायद नहीं जानते

आज हम अपनी खबर में आपको जीवन के खास पलों की वो पांच बातें बताएंगे जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे।

COUPLE- India TV Hindi COUPLE

अगर आपको लगता है कि आप मानव कामुकता के बारे में सब कुछ जानते हैं तो ये शायद आपकी ख़ुशफ़हमी है क्योंकि कामुकता की कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में या तो आप जानते नहीं या फ़िर आपकी जानकारी ग़लत है।

हम यहां आपको बता रहे हैं कामुकता की 5 बातें जिससे आप शायद अनभिज्ञ रहे हैं।

1. स्थाई Erection जानलेवा हो सकता है

स्थाई Erection को प्रायप्रिज़्म कहते हैं। ये दो तरह का होता है: एक लिंग में बहुत ज़्यादा रक्त संचार से होता है और दूसरा ब्लॉकेज से होता है जिसकी वजह से लिंग में जमा रक्त वापस नहीं लौट पाता।  प्रायप्रिज़्म एक गंबीर मसला है क्योंकि इससे लिंग के टिशू को नुकसान हो सकता है।
प्रायप्रिज़्म बीमारी का नाम सुनकर आपको हंसी आ सकती है लेकिन शायद आपको पता नही कि इससे जान भी जा सकती है। एक 44 साल के व्यक्ति को ये बीमारी थी और उसकी जान बचाने के लिये डॉक्टर को उसका लिंग काटना पड़ा।

2. इंग्लैंड ने सेक्स वर्कर्स को STD से बचाने के लिये कानून बनाया था

इंग्लैंड में विक्टोरिया शासनकाल को बहुत रुढ़िवादी माना जाता है लेकिन शायद आपको नहीं पता कि 1866 में विक्टोरिया ने सेक्स वर्कर्स और उनके सैनिक ग्राहकों को सेक्स संबंधी बीमारी से बचाने के लिये क़ानून बनाया था। इस कानून के तहत हर सेक्स वर्कर नियमित रुप से जांच की जाती थी और बीमारी होने पर मुफ्त इलाज किया जाता था।  

3- साइकिल की सीट से कम हो सकती है पुरुष की कामुक-क्षमता

साइकिल चलाना सेहत और पर्यावरण के लिये अच्छा माना जाता है लेकिन इससे पुरुष की कामुक-क्षमता पर भी बुरा असर पड़ सकता है। 2005 के एक शोध में पाया गया है कि आधुनिक साइकिल की सीट से अंडकोष और लिंग पर बहुत प्रेशर पड़ता है जिससे गुदा द्वार में ट्यूमर हो सकता है और लिंग में रक्त संचार कम हो सकता है।

4- कद्दू की महक बढ़ाती है कामुकता

2014 के एक अध्ययन से पता चला है कि कद्दू की महक से कामुकता बढ़ जाती है। इसकी महक से लिंग में रक्त संचार बढ़ जाता है।

5- बहुत सेक्स का मतलब बहुत ख़ुशी नहीं है

2015 में टोरंटो यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च में पाया कि ज़रुरी नहीं है कि अगर आप बहुत सेक्स करते हों तो आपका जीवन भी खुशहाल हो। हफ़्ते में एक बार सेक्स करने से ही ज़्यादा ख़ुशी मिलती है जबकि एक से ज़्यादा बार सेक्स करने से खुशी में कोई इज़ाफ़ा नहीं होता।

Latest Lifestyle News