A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते शादीशुदा महिलाओं को होता है इन 10 का ग़म

शादीशुदा महिलाओं को होता है इन 10 का ग़म

हर रिश्ते के दो पहलू होते हैं, सुखद और दुखद और ये पहलू धूप छांव की तरह होते हैं जिसके साथ ज़िंदगी आगे बढ़ती रहती है। भारतीय समाज में रिश्तों को निभाने के मामले में

man woman relationship

9- समस्‍यायें न बताना

खुशियां हमेशा बनी नहीं रह सकती हैं, अक्‍सर आप किसी न किसी समस्‍या से जूझती हैं। लेकिन आप अपनी समस्‍या को पार्टनर से छुपाती हैं, क्‍योंकि आपको लगता है इससे वे परेशान हो जायेंगे। लेकिन आपके पार्टनर को अधिक समस्‍या तब होती है जब आपको वे दुखी देखते हैं या फिर आपकी समस्‍या की जानकारी किसी से पता चलती है। इसलिए अपने पार्टनर से ख़ुशियों के साथ ग़म भी बांटें।

10- तारीफ़ न करना

जब भी आप अपने पार्टनर की तारीफ़ करती हैं, उसकी किसी बात की सराहना करती हैं, उसका उत्‍साह तो बढ़ता ही है साथ ही ख़ुशी भी मिलती है। लेकिन जब भी वे आपके लिए कुछ करते हैं और आप उसकी अनदेखी कर देती हैं तो उनका उत्‍साह कम होता है। बाद में आपको इस बात का अफ़सोस भी होता है। इसलिए जब भी वो आपके लिए कुछ करें उनकी सराहना करने में पीछे न रहें।

Latest Lifestyle News