A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते शादीशुदा महिलाओं को होता है इन 10 का ग़म

शादीशुदा महिलाओं को होता है इन 10 का ग़म

हर रिश्ते के दो पहलू होते हैं, सुखद और दुखद और ये पहलू धूप छांव की तरह होते हैं जिसके साथ ज़िंदगी आगे बढ़ती रहती है। भारतीय समाज में रिश्तों को निभाने के मामले में

man woman relationship

3- चूल्हे-चौके तक सीमित कर लेना

घर बसने के बाद महिलायें अपनी भूमिका सीमित कर लेती हैं। उनको लगता है कि उनकी जिंदगी खाना पकाने, साफ-सफाई करने, बच्‍चों की देखभाल करने तक ही सीमित है। वो भूल जाती हैं कि इन सब के अलावा बाहर घूमना, पार्टी करना, छुट्टियां मनाने बाहर जाना जैसी बातें भी ज़िंदगी में होती हैं जिससे जीवन ख़ुसहाल होता है। लेकिन वो इनसे ख़ुद को दूर कर लेती हैं और बाद में इसका अफसोस करती हैं।

4- अपने रिश्‍ते की तुलना करना

कई बार आपके रिश्‍ते उतने ख़राब नहीं होते जितना आपको लगता है। रिश्‍ते को निभाने का तरीका सबका अलग-अलग होता है। लेकिन मामला तब बिगड़ने लगता है जब आप अपने रिश्ते की तुलना दूसरों से करने लगती हैं। तुलना से होता ये है कि आप अपने रिश्तों में मीनमेख़ निकालने लगती हैं और यही तनाव और झगड़े का कारण बन जाता है। बेहतर होगा अपने प्‍यार की तुलना किसी से न करें बल्कि इसे अपने तरीके से निभायें।

Latest Lifestyle News