Vastu Tips: अक्सर आपने सुना होगा कि घर के बड़े-बुजुर्ग गुरुवार को महिलाओं को बाल धुलने के लिए मना करते हैं। सिर्फ बाल ही नहीं इस दिन नाखून काटने और पुरुषों को शेविंग करने और बाल कटाने के लिए भी मना किया जाता है। आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं। हिंदू धर्म में बहुत सी मान्यताएं हैं और ऐसी ही एक मान्यता गुरुवार या बृहस्पतिवार को लकेर है। मान्यता है कि इस दिन महिलाओं के बाल धोने या लोगों के बाल और नाखून काटने से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। गुरुवार को लक्ष्मीनारायण का दिन कहा जाता है। इस दिन बाल काटने, बाल धोने, नाखून काटने और शेविंग करने की मनाही होती है।
गुरुवार के दिन क्यों नहीं धोना चाहिए बाल?
ज्योतिष शास्त्र में महिलाओं की कुंडली में बृहस्पति को पति और संतान का कारक माना जाता है, अगर कोई महिला गुरुवार को बाल धुलती है तो उसका गुरु कमजोर होता है जिसका प्रभाव उसके पति और बच्चों पर पड़ सकता है। वहीं गुरुवार के दिन बाल और नाखून काटने के पीछे जो तर्क है वो ये है कि ऐसा करने से धन हानि होती है और आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।
गुरुवार के उपाय
- गुरुवार के दिन महिलाओं को वर्जित काम नहीं करने चाहिए।
- बृहस्पति को खुश करने के लिए उस दिन पीले कपड़े पहनने चाहिए
- भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए
- भगवान विष्णु को पीले रंग का भोग लगाना चाहिए
ये भी पढ़ें -
Latest Lifestyle News