Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है। कई बार ऐसा होता है कि पति-पत्नी एक-दूसरे से नाराज हो जाते हैं। हालांकि कुछ समय बाद सब भूलकर फिर एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि कुछ कपल्स बिना वजह आपस में झगड़ते रहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो वास्तु में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिसे अपनाकर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को सुखी बना सकते हैं साथ ही झगड़ा भी नहीं होगा।
वास्तु के अनुसार, बेड हमारे सेहत पर काफी असर डालता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बेड के नीचे किन चीजों को रखने से आपको बचाना चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से बचें
अक्सर लोगों कि आदत होती है कि वह खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान को बेड के नीचे रख देते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से आपको नींद की समस्या हो सकती है जो लड़ाई का भी कारण बन सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
न बिछाएं एक से ज्यादा बेडशीट
बेड के ऊपर कभी भी ऐसी बेडशीट नहीं बिछानी चाहिए जो दो भागों में बटा हो। इससे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है। इसलिए बेड के ऊपर हमेशा एक ही बेडशीट का इस्तेमाल करें।
बेड के नीचे न रखें झाड़ू
अगर आपको अपने बेड के नीचे झाड़ू रखने की आदत है तो इसे तुरंत हटा दें। वास्तु के अनुसार, इससे घर के सदस्य बीमार हो सकते हैं साथ ही आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है।
जूते चप्पल
वास्तु के अनुसार, जूते चप्पल को बेड के नीचे नहीं रखना चाहिए। अक्सर लोग अपने जूते चप्पल को बेड के नीचे रख देते हैं। ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी आती है।
बेड के सामने न हो शीशा
कभी बेड के सामने किसी तरह का शीशा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
ये भी पढ़ें -
Latest Lifestyle News