A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स : दक्षिण-पूर्व दिशा में न कराएं पीले रंग, होगी परेशानी

वास्तु टिप्स : दक्षिण-पूर्व दिशा में न कराएं पीले रंग, होगी परेशानी

इस दिशा में पीला रंग करवाने से, पीले रंग से जुड़े दिशाओं के तत्वों को हानि जरूर होती है।

Vastu Tips- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ MONTACOLOR Vastu Tips

Highlights

  • पीला रंग करवाने से हानि पहुंचना निश्चित है।
  • दक्षिण-पूर्व दिशा में पीला रंग करवाने से इस दिशा को कोई विशेष लाभ नहीं होगा।

वास्तु शास्त्र में आज जानिए क्या दक्षिण-पूर्व दिशा में पीले रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है? दक्षिण-पूर्व दिशा में पीला रंग करवाने से इस दिशा को कोई विशेष लाभ नहीं होगा। इस दिशा में पीला रंग करवाने से, पीले रंग से जुड़े दिशाओं के तत्वों को हानि जरूर होती है। 

पीले रंग का संबंध दक्षिण-पूर्व दिशा, घर के मध्य और कुछ हद तक घर के ईशान दिशा से है और इन दिशाओं से जुड़े तत्वों को अग्नि कोण में पीला रंग करवाने से हानि पहुंचना निश्चित है, यानि माता को हानि, ग्रह स्वामी के शरीर में मिनरल्स और विटामिन्स की डेफिशियेंसी, ग्रह स्वामी को पेट की तकलीफें, हाथों में दर्द, छोटे बेटे को परेशानियां और जीवन में बार-बार अवरोध, ये सब चीजें होने लगती हैं। 

वास्तु टिप्स : दक्षिण-पूर्व दिशा में ना कराएं ये रंग, पड़ेगा बुरा प्रभाव

Vastu Tips: आग्नेय कोण में लाल रंग करवाने के क्या हैं फायदे और नुकसान?

वास्तु टिप्स : घर के आग्नेय कोण में कराएं इस रंग का पेंट, मिलेगा लाभ

Latest Lifestyle News