वास्तु टिप्स: भूलकर भी तकिये के पास न रखें ये चीज, जीवन पर पड़ सकता नकारात्मक प्रभाव
आम तौर पर देखा गया है कि लोग अपने हाथ में पहनी जाने वाली घड़ी को सोते समय अपने तकिये के नीचे रखकर सोते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को कभी भी तकिये के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए।
अक्सर कई लोगो को घड़ी का खासा शौक होता है। तरह तरह की घड़ियों का कलेक्शन करना, आउटफिट के हिसाब से घड़ियां पहनना लोगों को पसंद होता है, लेकिन क्या आपने इसे कभी वास्तु शास्त्र से जोड़कर देखा है। जी हां वास्तु का हमारे जीवन पर खास असर पड़ता है। अगर चीजें वास्तु के अनुसार की जाएं तो आपको इसका लाभ मिलता है।
वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे कलाई में पहनी जाने वाली घड़ी की। आम तौर पर देखा गया है कि लोग अपने हाथ में पहनी जाने वाली घड़ी को सोते समय अपने तकिये के नीचे रखकर सोते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को कभी भी तकिये के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए।
तकिये के नीचे घड़ी रखकर सोने से उसकी आवाज़ नींद में खलल तो डालती ही है, साथ ही उससे निकलनेवाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें हमारे दिमाग और हृदय पर बुरा प्रभाव भी डालती हैं। इन तरंगों के चलते पूरे कमरे में नेगेटिव ऊर्जा पैदा हो जाती है जो आपकी मन की शांति को भंग कर देती है और तनाव पैदा कर देती है। साथ ही आपकी विचारधारा को नकरात्मक बना देती है।