Vastu Tips For laughing Buddha: लॉफिंग बुद्धा घर में रखना शुभ होता है, लॉफिंग बुद्धा रखने से धन की कमी नहीं होती है, यही वजह है कि लोग घर पर, ऑफिस में और रेस्टोरेंट आदि में लॉफिंग बुद्धा रखते हैं। लेकिन इसे घर में रखने के भी कुछ नियम हैं। अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाती है। वहीं अगर वास्तु का ध्यान नहीं रखा गया तो यही आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। वास्तु शास्त्र में लॉफिंग बुद्धा रखने का भी जिक्र है। लॉफिंग बुद्धा को गुड लक के लिए लगाया जाता है। ये घर में सुख-शांति और पॉजिटिविटी लाते हैं। आइए जानते हैं लॉफिंग बुद्धा रखने की सही दिशा और नियम।
लॉफिंग बुद्धा रखने के नियम
- लॉफिंग बुद्धा रखते समय इस बात का ध्यान रखें के इसकी ऊंचाई 30 इंच से ज्यादा और 32 इंच से काम होनी चाहिए। मूर्ति की नाप कम से कम आठ अंगुल होना चाहिए।
- इस बात का भी ध्यान रकें कि मूर्ति का मुख मेन डोर की तरफ हो। घर का दरवाजा खुलते समय सबसे पहले मूर्ति दिखाई देनी चाहिए।
- लॉफिंग बुद्धा को भूलकर भी किचन, डायनिंग रूम या फिर बेडरूम में न रखें।
- लॉफिंग बुद्धा को मंदिर में न रखें और न ही कभी इसकी पूजा करें।
- लॉफिंग बुद्धा को बाथरूम में या बाथरूम के पास न रखें।
- लॉफिंग बुद्धा को सीधे जमीन में न रखें। इसे आप टेबल पर या किसी स्टैंड पर रख सकते हैं।
- लॉफिंग बुद्धा को स्टडी या वर्किंग टेबल पर रखें तो अच्छे परिणाम मिलते हैं।
सामुद्रिक शास्त्र: काली आंखों वाले लोग होते हैं रहस्यमयी, जानिए आंखों के रंग से व्यक्ति का स्वभाव
Latest Lifestyle News