A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: नवरात्रि का कलश स्थापित करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकती है दिक्कत

वास्तु टिप्स: नवरात्रि का कलश स्थापित करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकती है दिक्कत

आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए नवरात्रि के लिए घट स्थापना करते वक्त वास्तु की किन बातों का ध्यान रखना है।

वास्तु टिप्स- India TV Hindi Image Source : FREEPIK वास्तु टिप्स

Highlights

  • कलश की स्थापना पूजा घर के ईशान कोण में करनी चाहिये ।
  • कलश के मुंह पर एक नारियल लाल कपड़े में लपेट कर रखना चाहिये।

वास्तु टिप्स: हमारे शास्त्रों में वास्तु का खास स्थान है। वास्तु के हिसाब से अगर आप हर काम करते हैं और साज-सज्जा वास्तु के हिसाब से करते हैं तो बरक्कत होना तय है। वहीं गलत वास्तु हमें नुकसान भी पहुंचा सकता है।

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त, भोग, विधि

आचार्य इंदु प्रकाश ने आज वास्तु में नवरात्र के कलश स्थापना की बात की। कलश की स्थापना पूजा घर के ईशान कोण में करनी चाहिये । पूजा घर के ईशान कोण में एक जगह साफ़ करके वहां मिट्टी बिछानी चाहिये, उसके ऊपर जौ बिछाने चाहिये । उस पर एक साफ़ शुद्ध कलश रखना चाहिये । कलश के मुंह पर एक नारियल लाल कपड़े में लपेट कर रखना चाहिये और कलश में वरुण देव का आह्वान करके कलश का पूजन करना चाहिये ।

चैत्र नवरात्र 2022: मां के नौ स्वरूपों को लगाएं नौ तरह के भोग, यहां जानिए हर दिन का भोग

वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा नवरात्र के पहले दिन देवी मां की घट स्थापना के बारे में । उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरूर लाभ उठाएंगे ।

Chaitra Navratri 2022: पूजा करते वक्त इन बातों का रखिए ध्यान, बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा

Gudi Padwa 2022: 2 अप्रैल को है गुड़ी पड़वा, जानें शुभ मुहूर्त, कथा और तोरण और पताका लगाने का नियम

Latest Lifestyle News