A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स : सिग्नेचर करते समय इस बात का रखें ध्यान, आर्थिक स्थिति रहेगा मजबूत

वास्तु टिप्स : सिग्नेचर करते समय इस बात का रखें ध्यान, आर्थिक स्थिति रहेगा मजबूत

आपकी वित्तीय मामलों में आपके हस्ताक्षर की भूमिका बेहद मायने रखती है आपका एक गलत हस्ताक्षर आपका लाखों का नुकसान करा सकता है, जबकि एक सही हस्ताक्षर आपके भाग्य को मजबूत बनाता है।

Vastu Tips- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Vastu Tips

Highlights

  • आपकी वित्तीय मामलों में आपके हस्ताक्षर की भूमिका बेहद मायने रखती है।
  • आपका एक गलत हस्ताक्षर आपका लाखों का नुकसान करा सकता है।

सिग्नेचर या हस्ताक्षर का भी हमारे जीवन में अहम महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि आपका एक सही हस्ताक्षर आपको वित्तीय रूप से मजबूत बना सकता है। वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे कि कैसे आपका एक सही सिग्नेचर आपको फाइनेंशियली स्ट्रांग बना सकता है। एक हस्ताक्षर पर आपके सारे काम टिके होते हैं। आपकी वित्तीय मामलों में आपके हस्ताक्षर की भूमिका बेहद मायने रखती है। आपका एक गलत हस्ताक्षर आपका लाखों का नुकसान करा सकता है, जबकि एक सही हस्ताक्षर आपके भाग्य को मजबूत बनाता है। अगर आप भी वित्तीय समस्याओं से परेशान हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने हस्ताक्षर में कुछ बदलाव करके आप अपनी वित्तीय समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं।

वास्तु के अनुसार, अगर आप खूब पैसा कमाते हैं लेकिन बचत एक रुपये की भी नहीं होती तो अपने हस्ताक्षर के नीचे एक सीधी लाइन बनाते हुए उसके नीचे दो बिंदु लगाने शुरू कर दीजिए और जैसे ही आपकी बचत होनी शुरू होने लगे तो अपने हस्ताक्षर के नीचे लगे बिंदुओं की संख्या एक-एक करके बढ़ाते जाएं। परंतु ध्यान रहे, ये बिंदु 6 से ज्यादा नहीं हो सकते। 

Vastu Tips: उत्तर दिशा में रखें इस रंग की चीजें, हर प्रकार के भय से मिलेगा छुटकारा

Vastu Tips: इस दिशा में रखें सफेद रंग की चीजें, सेहत रहेगी अच्छी

Vastu Tips: इस दिशा में रखें हरी रंग की चीजें, प्रगृति के खुलेंगे नए रास्ते

Latest Lifestyle News