हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें आपको अपने घर में शंख रखने से पहले जानना जरूरी है। वास्तु में शंख स्थापना का खास महत्व है। पूजा करते समय अपने दाहिने हाथ की ओर शंख की स्थापना करनी चाहिये। पहले शंख को धोना चाहिये। धोते समय मन्त्र पढ़ना चाहिये ' ॐ सुदर्शनास्त्राय फटू' फिर शंख को आधार पर इस प्रकार रखना चाहिये कि उसका खुला भाग ऊपर की तरफ रहे और चोंच आपकी ओर रहे। स्थान देने के बाद शंख पर प्रणव मन्त्र यानि ‘ॐ’ कहते हुये चन्दन लगाना चाहिये।
इस प्रकार पूजा में रखा हुआ शंख घर में सुख और सौभाग्य लाता है। अगर यह शंख दक्षिणावर्त हो तो कहना ही क्या है। शंख को हमेशा शुभ दिन में ही घर पर स्थापित करें। साथ ही इस बात का ध्यान आपको रखना है कि ना आप किसी को अपना शंख दें ना ही किसी का शंख मांगकर लाएं। इसके साथ ही वास्तु के अनुसार पूजा घर में एक से ज्यादा शंख नहीं होने चाहिए, वरना शगुन की जगह अपशगुन होता है।
वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा पूजा में शंख की स्थापना के बारे में, उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरुर लाभ उठायेंगे।
Latest Lifestyle News