Vastu Tips: नवरात्रि के वास्तु शास्त्र में आज दीपक की चर्चा करेंगे। दीपक कहां और किस चीज का रखना चाहिए। दीपक या तो घी का होना चाहिये या तिल के तेल का। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से।
देवी-देवताओं के लिए दोनों तरह के दीपक जलाए जाते हैं। घी का दीपक देवता के दाहिने हाथ यानि अपने बायें हाथ की तरफ रखना चाहिए और तिल के तेल का दीपक देवता के बायें हाथ यानि आपके दाहिने हाथ की ओर होना चाहिये।
घी के दीपक में सफ़ेद खड़ी बत्ती लगानी चाहिये जबकि तिल के तेल में लाल और पड़ी बत्ती लगानी चाहिये। घी का दीपक देवता के लिये समर्पित होता है जबकि तिल के तेल का दीपक आपकी कामनाओं की पूर्ती के लिये होता है। आप आवश्यकतानुसार एक या दोनों दीपक जला सकते हैं। इससे घर के वास्तु का अग्नि तत्व मजबूत होता है।
Latest Lifestyle News