कई बार हम घर बनवाते समय कुछ चीजों को ध्यान नहीं देते हैं जो बाद में जाकर घातक हो जाता है। वास्तु के अनुसार आग्नेय कोण में सीढ़ियां नहीं बनानी चाहिए, लेकिन कई बीर जल्दबाजी में हम ये गलती कर बैठते हैं अगर आपसे भी घर बनाते वक्त ऐसी गलती हो गई है तो इसका उपाय भी वास्तु शास्त्र में दिया हुआ है।
इस वास्तु उपाय से आप घर के आग्नेय कोण में सीढ़ियां भी बनवा सकते हैं और आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी। वास्तु शास्त्र के अनुसार आप आग्नेय कोण की दक्षिण दिशा में सीढ़ियां बनवा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि ये सीढ़ियां पूर्व दिशा की दीवार को स्पर्श न करे। इसके अलावा यदि आप अपने घर में घुमावदार सीढ़ियां बनवाना चाहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों का घुमाव घड़ी के घुमने की दिशा में ही होना चाहिए। इस तरह की सीढ़ियों के घुमाव के लिए पूर्व से दक्षिण दिशा, दक्षिण से पश्चिम दिशा, पश्चिम से उत्तर व उत्तर से पूर्व दिशा का चयन करना चाहिए। इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा और आप आग्नेय कोण में सीढ़ियां बनवा सकेंगे।