Vastu shastra: वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए बच्चों के कमरे में कैंडल्स लगाने के बारे में। बच्चों के कमरे की पूर्वी, उत्तर-पूर्वी या दक्षिणी भाग में मोमबत्ती जलाने से बच्चे पढ़ाई की ओर आकर्षित होते हैं, उनका पढ़ाई में मन लगता है। साथ ही उनकी बौद्धिक क्षमता बढ़ती है।
अब तक हमने आपको उन जगहों के बारे में बताया था जहां आप कैंडल्स लगा सकते हैं, लेकिन कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां पर कैंडल्स नहीं जलानी चाहिए।
इंदु प्रकाश के अनुसार, घर के उत्तरी कोने में कैंडल्स नहीं लगानी चाहिए। इस दिशा में कैंडल्स लगाने से पैसों का आगमन बाधित होता है जिससे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। साथ ही घर के वायव्य कोण, यानी कि उत्तर-पश्चिम दिशा में भी कैंडल्स नहीं रखनी चाहिए। यहां पर कैंडलस, यानी कि मोमबत्ती रखने से परिवार के सदस्यों में अशांति पैदा होती है तथा एक-दूसरे के प्रति जलन की भावना आती है।
ये भी पढ़ें -
Latest Lifestyle News