A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu: गर्म तवे पर क्यों नहीं डालना चाहिए पानी? राहु से है इसका कनेक्शन

Vastu: गर्म तवे पर क्यों नहीं डालना चाहिए पानी? राहु से है इसका कनेक्शन

Vastu: गर्म तवे पर पानी डालने से हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा मना करते हैं, आज हम आपको इसका कारण बताने वाले हैं।

वास्तु टिप्स- India TV Hindi Image Source : INDIA TV वास्तु टिप्स

Highlights

  • तवे का प्रतिनिधित्व राहु करते हैं।
  • तवे में गर्म पानी डालने से जो आवाज आती है वो अशुभ होती है।

Vastu: हम सबने अक्सर बड़े-बुजुर्गों से सुना है कि गर्म तवे में पानी नहीं डालना चाहिए, लेकिन क्या आप इसकी वजह जानते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बताने वाले हैं कि गर्म तवे पर पानी डालने से क्यों मना किया जाता है? ऐसा करने से वास्तु दोष होता है, साथ ही तवे को राहु का रूप माना जाता है इसलिए भी इससे जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए। आइए इसे समझते हैं।

क्या होता है गर्म तवे पर पानी डालने से?

दरअसल गर्म तवे में पानी डालने से जो आवाज आती है वो अशुभ मानी जाती है, जब तवा इतना ठंडा हो जाए कि उसमें पानी डालने से आवाज न आए तब हम पानी डाल सकते हैं। मान्यता है कि गर्म तवे में पानी डालने से तबीयत खराब हो सकती है और जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।

Image Source : instagram गर्म तवे पर क्यों नहीं डालना चाहिए पानी? 

तवा रखने की जगह

तवा का प्रतिनिधित्व राहु करते हैं इसलिए तवे को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां किसी की नजर सीधी न पड़े। घर के तवे पर किसी बाहरवाले की नजर पड़ना शुभ नहीं होता है। वहीं तवे को हमेशा साफ करके रखना चाहिए।

उल्टा न रखें तवा

अगर कभी तवा आप उल्टा करके या लेटाकर रखते हैं तो ऐसा न करें, ऐसा करने से राहुदोष बढ़ता है और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। 

तवे में रोटी बनाने से पहले छिड़कें पानी

तवे में रोटी बनाने से पहले अगर पानी छिड़कते हैं तो इससे घर के सदस्यों में प्रेम भाव उत्पन्न होता है और गुस्सा शांत होता है।

तवे पर रोटी बनाने से पहले छिड़कें नमक

मान्यता है कि नमक में लक्ष्मी जी का वास होता है और अगर आप रोटी बनाने से पहले जरा सा नमक उसपर छिड़कते हैं तो घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है, साथ ही किटाणु भी मर जाते हैं। 

गाय को खिलाएं पहली रोटी

Image Source : freepikगाय को खिलानी चाहिए पहली रोटी

पहली रोटी गाय या किसी पक्षी को खिलाना शुभ होता है वहीं आखिरी रोटी आप कुत्ते को देंगे तो शुभ होगा।

 

डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें - 

Vastu: तुलसी के पौधे में जल देते वक्त न करें ये गलती, फायदे की जगह हो सकते हैं नुकसान

Vastu: शनिवार को दीपक जलाते वक्त डाल दें एक लौंग, जाग उठेगी आपकी किस्मत, बस रखें इस बात का ध्यान

Sawan 2022: कब से शुरू हो रहा है महादेव का प्रिय माह सावन? जानिए तिथि, महत्व और पूजा विधि

Guruwar ke Upay: गुरुवार को इन उपायों को करने से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत होगी, कार्यों में भी मिलेगी सफलता

Jagannath Rath Yatra 2022: स्नान के बाद बीमार हुए भगवान जगन्नाथ, ठीक होकर 1 जुलाई को करेंगे रथ यात्रा

Vastu Shastra: घर की किस दिशा में तोते का चित्र लगाने से मिटेंगे सारे दोष, जानिए वास्तु टिप्स

Shani Dev Upay: नौकरी और करियर में बाधाएं उत्पन्न कर रहा है शनि? तो ये उपाय दिलाएंगे आपको सफलता

Latest Lifestyle News