A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र स्कन्द षष्टी व्रत: संतान संबंधी सभी परेशानियां होंगी दूर, कार्तिकेय जी के लिए ऐसे करें व्रत

स्कन्द षष्टी व्रत: संतान संबंधी सभी परेशानियां होंगी दूर, कार्तिकेय जी के लिए ऐसे करें व्रत

कुमार कार्तिकेय का एक नाम स्कंद भी है, जिसके कारण इस दिन को स्कन्द षष्ठी के नाम से जाना जाता है।

स्कन्द षष्टी व्रत- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM स्कन्द षष्टी व्रत

Highlights

  • 7 अप्रैल को स्कन्ट षष्टी मनाई जाएगी
  • स्कन्ट षष्टी पर पार्वती-शिवजी के बेटे कुमार कार्तिकेय जी की पूजा होती है

7 अप्रैल को स्कन्द षष्ठी व्रत भी है । इस दिन देवताओं के सेनापति कहे जाने वाले कुमार कार्तिकेय जी की पूजा करने और उनके निमित्त व्रत करने का विधान है। दरअसल कुमार कार्तिकेय का एक नाम स्कंद भी है, जिसके कारण इस दिन को स्कन्द षष्ठी के नाम से जाना जाता है। लेकिन विभिन्न शास्त्रों में स्कन्द षष्ठी व्रत को लेकर मतभेद देखने को मिलते हैं। तिथितत्व के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी को स्कन्द षष्ठी कहते हैं, जबकि अन्य जगहों पर कार्तिक कृष्ण पक्ष की षष्ठी को स्कन्द षष्ठी व्रत का विधान बताया गया है, वहीं कुछ मतों में आषाढ़ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कन्द षष्ठी मनायी जाती है।

Chanakya Niti: आस्तीन के सांप होते हैं ऐसे दोस्त, इनकी दोस्ती से दुश्मनी भली होती है

आज कुमार कार्तिकेय की पूजा जीवन में तरक्की का रास्ता खोलने के लिये, खासकर कि संतान की तरक्की में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये और साथ ही शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिये बड़ी ही प्रशस्त है। आपको बता दूं कि आज के दिन कुमार कार्तिकेय जी के साथ ही भगवाव शिव और माता पार्वती की पूजा का भी विधान है। 

कैसे करें कार्तिकेय जी की पूजा

 स्कन्द षष्ठी व्रत के संयोग में किये जाने वाले उन विशेष उपायों की चर्चा, जिन्हें करके आप अपने जीवन में चल रही समस्त समस्याओं से छुटकारा पाने में सफल होंगे-

अगर आप अथाह धन की प्राप्ति करना चाहते है तो आज मां कात्यायनी को अनार का फूल फूल अर्पित करें अगर आपको अनार का फूल न मिल पाये, तो आप देवी मां को अनार का फल भी चढ़ा सकते हैं। 

Navratri 2022: शादी नहीं हो रही है तो नवरात्रि के छठे दिन ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें विधि, व्रत और कथा

अगर आप अपने दाम्पत्य रिश्ते में प्यार कभी भी कम नहीं होने देना चाहते है, तो आज मां कात्यायनी के इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए । मंत्र है-   

ऊँ ह्रीं कात्यायनि स्वाहा। 

अगर आपको शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आज आपको गुरु यंत्र धारण करना चाहिए । अगर आप अपने जीवन में तरक्की के रास्ते खोलना चाहते हैं और शत्रुओं से दूरी बनाये रखना चाहते हैं, तो आज स्नान आदि के बाद आपको कुमार कार्तिकेय की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए और उन्हें पुष्प अर्पित करने चाहिए।

Vastu Tips: नवरात्रि में घी का दीपक जलाएं या तेल का? कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां

अगर आप अपनी पद-प्रतिष्ठा बनाये रखना चाहते हैं, तो आज आपको दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके कुमार कार्तिकेय जी का ध्यान करना चाहिए और उनके लिये घी का दीपक जलाना चाहिए। अगर संभव हो तो आज पूरी रात अखंड दीपक जलाएं। 

अगर आपकी संतान के करियर में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, उसे मनचाही सफलता नहीं मिल पा रही है, तो आज आपको कार्तिकेय भगवान की पूजा करके उन्हें मोरपंख चढ़ाना चाहिए। 

वास्तु टिप्स: घर में घंटी बजाने से आती है पॉजिटिव एनर्जी, मगर इस बात का जरूर रखें ध्यान

अगर आप अपने परिवार में सुख-शांति बनाये रखना चाहते हैं, तो आज आपको शिव मन्दिर जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए और उन्हें नारियल अर्पित करना चाहिए।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Latest Lifestyle News