Shukrawar Upay: शुक्रवार के दिन धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास उपाय, मिलेगी सफलता
Shukrawar Upay: अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन करें ये खास उपाय
Shukrawar Upay: 8 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। नवमी तिथि 8 जुलाई को शाम 6 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि लग जायेगी। 8 जुलाई सुबह 9 बजे तक शिव योग रहेगा। उसके बाद अगले दिन सुबह 6 बजकर 48 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। यदि आपको किसी से विद्या या कोई विधि सीखनी हो तो यह योग अति उत्तम है। इस योग में कार्य सीखने या करने में खूब मन लगता है और पूर्ण सफलता मिलती है।
ऐसे में अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिए, अपने बिजनेस को अनजाने खतरों से बचाये रखने के लिए, देवी मां की कृपा से जीवन में सफलता पाने के लिए, अपने हर काम में लाभ पाने के लिए और कामयाबी हासिल करने के लिए, किसी भी प्रकार के भय, रोग आदि से छुटकारा पाने के लिए, जीवन में तरक्की पाने के लिए, नौकरी में परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए, जीवन से कड़वाहट को दूर करके मिठास घोलने के लिए, पापकर्म के बोध से छुटकारा पाने के लिए, अपनी दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की के लिए, अपने परिवार की खुशहाली को बनाए रखने के लिए, जीवनसाथी की परेशानियों को दूर करने के लिये, स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिये और लंबी आयु का वरदान पाने के लिये क्या उपाय करने चाहिए? ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से
शुक्रवार के दिन करें ये खास उपाय
- मनचाही सफलता पाने के लिए इस दिन स्वाती नक्षत्र में माता या माता जैसी किसी स्त्री को सीप लगा हुआ कोई कपड़ा या समुद्री सीप भेंट करें। ऐसा करने से आपकी मनचाही सफलता सुनिश्चित होगी।
- जीवन में सब मंगलमय हो और खुशियां आपके द्वार पर खड़ी रहे, इसके लिए इस दिन हाथी के दो खिलौने लाकर, उन्हें साफ पानी से धोकर घर में पूजा के मंदिर में रखें और उनके आगे तिल के तेल का एक दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपके जीवन में आनंद, मंगल की वृद्धि होगी।
- जीवन में विशेष फलों की प्राप्ति के लिए इस दिन जैन मंदिर में जाकर रूई का दान करें। ऐसा करने से आपको विशेष लाभ होगा और आपकी तरक्की होगी।
- अपने जीवन में पॉजिटिविटी बनाये रखने के लिए और जीवन को एक नई दिशा देने के लिये आज के दिन किसी लड़ने वाले सब्जी विक्रेता से लौकी खरीदकर मंदिर में दान करें। ऐसा करने से आपके जीवन में पॉजिटिविटी आयेगी और जीवन को एक नई दिशा मिलेगी।
- अपने जीवन को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए इस दिन अर्जुन के चूर्ण की गोली बनाकर महाकाली को अर्पित करें। अगर आपको अर्जुन का चूर्ण न मिले तो अर्जुन के वृक्ष का स्मरण करते हुए, जौ की रोटी बनाकर, उस पर घी और गुड़ रखकर माता को अर्पित करें। बाद में आप ये प्रसाद स्वयं भी ग्रहण कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका जीवन नित नई ऊंचाइयों को छूता जायेगा।
- अपनी किसी विशेष इच्छा की पूर्ति के लिये और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए इस दिन किसी नए पौधे की कोपल को 30 सेकेण्ड तक ध्यान से देखकर अपने ईष्टदेव को स्मरण कर ठहाका मारकर हसियें। ऐसा करने से अनजाने स्त्रोतों से आप पर धन बरस पड़ेगा और आपकी हर इच्छा पूरी होगी।
- अच्छे स्वास्थ्य के लिए और जीवन में तरक्की पाने के लिए इस दिन दूध के खोये से बने पेड़ों को 11-11 की संख्या में 11 जगह अलग-अलग करके रख दें और इन्हें अपनी मित्र मंडली में बांट दें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और जीवन में तरक्की होगी।
- हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए इस दिन स्वाति नक्षत्र में मिट्टी और जौ के आटे को मिलाकर, उसकी गोलियां तिल के तेल में सानकर बनानी चाहिए। उसके बाद इन गोलियों को भट्टी में पकाकर अपने पास रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता ही सफलता मिलेगी।
- अपनी वाणी को दूसरों के सामने प्रभावित बनाने के लिए और अपनी कलम की ताकत से दुनिया को हिलाने के लिए इस दिन साबुत छिलकेदार, उबली हुई मूंग का प्रसाद दुर्गा जी को आर्पित करें। ऐसा करने से आपकी वाणी और कलम दोनों में अपने आप बड़ा ही पॉजिटिव और जादुई असर आजायेगा।
- विशेष लाभ पाने के लिए इस दिन उरद की दाल के बड़े बनाकर भैरव नाथ को समर्पित करें और बाद में स्वयं भी प्रसाद ग्रहण करें। ऐसा करने से आपको विशेष रूप से लाभ होगा।
- किसी भी काम में अपनी तरक्की सुनिश्चित करने के लिए इस दिन, यानी सोमवार, स्वाति नक्षत्र और हर्षण योग के संयोग में आपको आपने लिए कोई ऐसा जूता या चप्पल लेनी चाहिए, जिसमें कोई चमकीली चीज लगी हो। इस तरह का जूता या चप्पल खरीदकर पहनने से आपके काम की तरक्की सुनिश्चित होगी।
- अगर आपको किसी दुर्घटना का या किसी अनहोनी घटना का भय बना रहता है तो आज के दिन गेहूं और जौ के आटे से बनी रोटी अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में जाकर, किसी मजदूर को दें। ऐसा करने से आपका दुर्घटना भय समाप्त हो जायेगा और आपके अन्दर कॉन्फिडेंस आयेगा।
डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
ये भी पढ़ें -