A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: इस दिशा की ओर रखें तिजोरी, बनीं रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Vastu Tips: इस दिशा की ओर रखें तिजोरी, बनीं रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

आपके घर में कभी पैसों की तंगी न हो और आप हमेशा बढ़ोतरी करते रहें, इसके लिये बस छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।

know the best direction for locker money jewellery according to vastu shastra- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM know the best direction for locker money jewellery according to vastu shastra

Highlights

  • वास्तु के अनुसार ज्वैलरी और पैसों को दिशा में रखना है जरूरी
  • सही दिशा में तिजोरी रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं।

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर में कीमती सामान को रखने की जगह के बारे में। आपके घर में कभी पैसों की तंगी न हो और आप हमेशा बढ़ोतरी करते रहें, इसके लिये बस छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। 

घर में कीमती सामान खासकर आभूषण और पैसों को संभालकर सेफ जगह पर रखना चाहिए और वास्तु शास्त्र का ख्याल भी रखना चाहिए।

अपने कीमती गहनों और पैसों को रखने के लिये पूर्व या उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए। जिस तिजोरी में आप ये रख रहे हैं, उसका मुंह इस तरह से होना चाहिए कि वह पूर्व या उत्तर में ही खुले। तिजोरी को कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए। यह अच्छा नहीं माना जाता।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक 

Vastu Tips: इन दिशाओं को कभी न रखें गंदा, आमदनी पर पड़ेगा बुरा असर

Vastu Tips: घर में गलत तरीके से रखी हुई ये चीजें ला सकती हैं दुर्भाग्य

Vastu Tips: घर के अंदर इस जगह लगवाएं फाउंटेन, होगी तरक्की

Vastu Tips: घर में फाउंटेन या वाटरफॉल लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

Vastu Tips: इन बातों का रखें ख्याल तो नहीं आएगा फैमिली बिजनेस में बैडलक

Latest Lifestyle News