A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Kashi Vishwanath Temple: सावन में काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए करनी होगी आपको अपनी जेब ढीली, आ गई है नई और महंगी रेट लिस्ट

Kashi Vishwanath Temple: सावन में काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए करनी होगी आपको अपनी जेब ढीली, आ गई है नई और महंगी रेट लिस्ट

Kashi Vishwanath Temple: अगर आप सावन के महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ सकती है, क्योंकि मंदिर ने विशेष पूजा के लिए नई रेट लिस्ट जारी कर दी है।

सावन में महंगा हुआ काशी विश्‍वनाथ का दर्शन- India TV Hindi Image Source : FREEPIK सावन में महंगा हुआ काशी विश्‍वनाथ का दर्शन

Kashi Vishwanath Temple: इस साल सावन महीने की शुरुआत सावन महीने की शुरुआत आज से हो रही है, जो 12 अगस्त तक चलेगी। सावन के पावन महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में भी तैयारियां जोरों पर हैं। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद यह पहला सावन है, ऐसे में पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। अगर आप भी इस काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने सोच रहे हैं, तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाएँ। क्योंकि सोमवार वाले दिन पूजा करने के लिए आपको दूसरे दिनों की तुलना में अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। 

मंदिर प्रशासन ने बनाए नए नियम:
इस बार काशी विश्वनाथ धाम में सावन के हर सोमवार को 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने सावन महीने में दर्शन और पूजा करने के लिए कई नए नियम लागू किए हैं। हालांकि, इस सावन काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजा और महंगे हो गए हैं। सोमवार को बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती से लेकर पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अधिक जेब ढीली करनी होगी। अन्य दिनों में कम पैसे खर्च करने होंगे, मगर सोमवार के दिन दर्शन और पूजा पूरे सावन भर महंगे रहेंगे।

सावन में दिन विशेष में पूजा के शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी: नई रेट लिस्ट

-सोमवार को सुगम दर्शन करने का प्रति व्यक्ति शुल्क होगा 750 रुपए
-सोमवार के अलावा अन्य दिनों में टिकट की कीमत होगी 500 रुपए 
-सोमवार को मंगला आरती का शुल्क होगा 2000 रुपए
-सामान्य दिनों में मंगला आरती का शुल्क होगा 1500 रुपए
-मध्याह्न भोग आरती, रात्रि श्रृंगार, सप्तर्षि आरती, भोग आरती के लिए देने होंगे 500 रुपये 
-सावन में एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने का शुल्क होगा 700 रुपये
-सोमवार को पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के 3 हजार रुपये देने होंगे
-सोमवार के अलावा अन्य दिनों में पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के लिए  2100 रुपये देने होंगे
-श्रावण सन्यासी भोग सोमवार के लिए 7500 रुपए 
-श्रावण सन्यासी भोग अन्य दिनों के लिए 4500 रुपए
-श्रावण श्रृंगार शुल्क 20 हजार देना होगा

गंदगी फ़ैलाने पर लगेगा जुर्माना 
काशी विश्वनाथ धाम में अगर आप पान गुटखा खाते हुए या गंदगी फैलाते हुए पकड़े गए तो 500 का जुर्माना भरना पड़ेगा। आए दिन दर्शनार्थियों से मिल रहे गंदगी की शिकायत को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने यह अभियान शुरू किया है।

ये भी पढ़ें - 

Sawan 2022 : सावन में इस तरह करें महादेव को प्रसन्न, मिलेगा मनचाहा वरदान

Sawan 2022: 14 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना, इस दौरान बिल्कुल न करें ये काम, शिवजी हो सकते हैं नाराज

Vastu Shastra : घर की इन जगहों पर आइना लगाने से दूर होता है वास्तु दोष, बस रखें इन बातों का ख्याल

 

Latest Lifestyle News