A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र घर में लगाइए हरसिंगार का पौधा, तिजोरी भरी रहेगी, परिवार में आएगी सुख-शांति

घर में लगाइए हरसिंगार का पौधा, तिजोरी भरी रहेगी, परिवार में आएगी सुख-शांति

हरसिंगार का पौधा मां लक्ष्मी को प्रिय है। इसके फूलों से मां लक्ष्मी का पूजन किया जाए तो घर में सदैव लक्ष्मी की कृपा रहती है। जानिए कहां लगाएं ये पौधा

harsingar plant in vastu- India TV Hindi Image Source : INDIA TV harsingar plant in vastu

Highlights

  • हरसिंगार का पौधा समुद्र मंथन में निकला था
  • हरसिंगार के फूल मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैंं

वास्तुशास्त्र में जिन पौधों को धनदायक और घर परिवार के लिए शुभ कहा गया है, उनमें से एक है हरसिंगार का पौधा। जी हां हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से घर में सुख संपति आने की बात ज्योतिषशास्त्र में कही जाती है।

हरिवंशपुराण में हरसिंगार का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि हरसिंगार का पेड़ घर में लगाने से मां लक्ष्मी खुद उस घर में निवास करने आती हैं। हरसिंगार के फूलों से मां लक्ष्मी का पूजन करने से लक्ष्मी वरदान मिलता है। जिस घर परिवार में ये पेड़ लगाया जाता है वहां सुख समृद्धि का निवास होता है।

हरसिंगार के पेड़ को अपराजिता और शैफालिका के नाम से भी पुकारा जाता है। कहते हैं कि हरसिंगार के फूलों से बहुत प्यारी खुशबू आती है जिससे तनाव दूर होता है और दिमाग को रिलेक्स मिलने के साथ साथ सकारात्मकता आती है। 

धन को आकर्षित करता है ये पौधा, इसके साथ आता है गुडलक और पैसा

शास्त्रों में ये भी कहा गया है कि हरसिंगार यानी अपराजिता के पेड़ को किसी मंदिर के बगल में या नदी किनारे लगाया जाए तो उसे स्वर्ण दान के बराबर का पुण्य मिलता है।

पौराणिक कथाओं में कहा जाता है कि पारिजात के पेड़ की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी और इंद्र ने इस चमत्कारी पेड़ को स्वर्ग वाटिका में लगा दिया था।

कथाओं में ये भी कहा जाता है कि इसे लगाने वाले घर में लोग लंबी आयु और चिरयौवन का वरदान प्राप्त करते हैं।  पौराणिक कथा में उल्लेख है कि भगवान कृष्ण ने ये पेड़ अपनी पत्नी रुक्मिणी को भेंट दिया था जिसके चलते उन्हें चिरयौवन प्राप्त हुआ और इसी वृक्ष के चलते इंद्र और श्रीकृष्ण में युद्ध भी हुआ था जिसके बाद इंद्र के शाप से इस पेड़ पर कभी फल नहीं आए लेकिन इसके फूल लक्ष्मी मां को बहुत प्रिय हैं।

घर में लगाएं मयूर पंखी पौधा, चंद दिनों में चमकेगी किस्मत, खिंचा चला आएगा पैसा

किस दिशा में लगाएं हरसिंगार का पौधा
हरसिंगार के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इससे ये घर की निगेटिव एनर्जी लेकर घर में सुख शांति कायम करता है और घर परिवार की उन्नति होती है।

हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से घर के सदस्यों की उम्र लंबी होती है और बीमारियां कम होती है। इसकी पॉजिटिव एनर्जी घर के लोगों को ऊर्जी देती है और मां लक्ष्मी के प्रताप से घर में धन का आगमन होता रहता है।

डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

Latest Lifestyle News