A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Happy Promise Day 2022: इस 'प्रॉमिस डे' पर इन 5 वादों के साथ अपने रिश्ते को बनाएं और मजबूत

Happy Promise Day 2022: इस 'प्रॉमिस डे' पर इन 5 वादों के साथ अपने रिश्ते को बनाएं और मजबूत

जरूरी नहीं है कि कपल ही एक दूसरे से प्रॉमिस करें बल्कि इस दिन आप अपने किसी खास दोस्त यहां तक कि अपन पेरेंट्स से भी प्रॉमिस करके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।

 Happy Promise Day- India TV Hindi Image Source : FREEPIK  Happy Promise Day

'वैलेंटाइन वीक' के पांचवे दिन 'प्रॉमिस डे' सेलिब्रेट किया जाता है। आज के दिन कपल या जिस भी शख्स से आप प्यार करते हैं, उनसे कुछ खास वादे करते हैं। वादा साथ रहने का, वादा हमेशा साथ निभाने का और वादा हमेशा एक दूसरे पर विश्वास करने का। हालांकि ये जरूरी नहीं है कि कपल ही एक दूसरे से प्रॉमिस करें बल्कि इस दिन आप अपने किसी खास दोस्त यहां तक कि अपन पेरेंट्स से भी प्रॉमिस करके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं। 'प्रॉमिस डे' पर हम आपको ऐसे पांच वादों के बारे में बताते हैं जो हर करीबी से करना चाहिए।

हमेशा साथ देने का प्रॉमिस-
'प्रॉमिस डे' पर सबसे पहले आप अपने पार्टनर, दोस्त या फिर माता पिता से प्रॉमिस करिए कि आप उनका हमेशा साथ देंगे। कोई भी मुश्किल घड़ी हो या फिर कितनी बड़ी से बड़ी मुसीबत क्यों ना आ जाए लेकिन आप अपने अपनों के साथ अडिग खड़े रहेंगे।

दिल ना दुखाने का प्रॉमिस-
कई लोग ऐसे होते हैं कि जो बोलते वक्त ये भी नहीं सोचते कि इससे सामने वाले को दुख पहुंच सकता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो आज खुद से ये प्रॉमिस करें कि बोलते वक्त सौ बार सोचेंगे। ऐसा करने से आप अपने चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ खुशियां ही फैलाएंगे। 

विश्वास बनाए रखने का प्रॉमिस-
विश्वास उस शीशे के समान होता है कि जिसमें अगर एक छोटी सी भी दरार आ जाए तो वो जिंदगी भर के लिए हो जाती है। इसलिए हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि आप पर आपके अपनों का जो विश्वास है वो कभी भी ना टूटे। 

हमेशा ख्याल रखने का प्रॉमिस-
हर कोई चाहता है कि लोग उसका ख्य़ाल रखें। फिर वो चाहे आपका पार्टनर हो, दोस्त हो या फिर माता पिता। अगर आप अपने अपनों का ख्याल रखेंगे तो ना केवल उन्हें आपके प्यार का अहसास हमेशा रहेगा बल्कि वो आपसे और भी ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे।

गलती होने पर माफ करने का प्रॉमिस-
कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला छोटी सी भी गलती कर दें तो लोग उसे माफ नहीं करते हैं। यहां तक कि बात को इतना बढ़ा देते हैं कि छोटी सी बात भी बड़ी लगने लगती है। इस 'प्रॉमिस डे' आप खुद से ये प्रॉमिस करें कि आप किसी भी छोटी बात को तूल नहीं देंगे और माफ कर देंगे

Latest Lifestyle News