वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और हर एक दिन का अपना एक मतलब है। इसी क्रम में छठें दिन हग डे जिसे हम जादू की झप्पी का दिन मानते हैं। हग डे आलिंगन का दिन है लेकिन जरूरी नहीं कि आलिंगन सिर्फ प्रेमी या पार्टनर के लिए हों। आप जादू या प्यार की झप्पी उन लोगों को भी दे सकते हैं जो आपकी जिंदगी को खुशगवार बनाते हैं। जिनकी वजह से आप खुश हैं, उन्हें दीजिए प्यार और जादू की झप्पी औऱ फिर देखिए, कैसे मौसम बदल जाता है। रिश्तों को खास बनाने के लिए यूं तो किसी दिन की जरूरत नहीं होती लेकिन कई बार अहमियत बताकर रिश्ते मजबूत किए जा सकते हैं।
हग डे के दिन विश करने का ये मतलब नहीं है कि आप अपने पार्टनर से आमने सामने मिलकर ही उसे प्यारी सी जादू की झप्पी दें। अगर आपकी पार्टनर या अपने आपसे दूर है तो आप इन मैसेज, कोट्स आदि के जरिए उन्हें खास फील करा सकते हैं।
Image Source : File PhotoHappy Hug Day 2022
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
हैप्पी हग डे
देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूं
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूं।
हैप्पी हग डे
Image Source : File PhotoHappy Hug Day 2022
सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
हैप्पी हग डे
Image Source : File PhotoHappy Hug Day 2022
मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूं,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं एक बात कहते -कहते रुक जाती हूं।
हैप्पी हग डे
देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूं, तेरा साथ चाहता हूं,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।
हैप्पी हग डे
Image Source : File PhotoHappy Hug Day 2022
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
हैप्पी हग डे
Latest Lifestyle News