A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर बन रहे हैं 4 राजयोग, पैसों की तंगी दूर करने के लिए करें ये उपाय

Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर बन रहे हैं 4 राजयोग, पैसों की तंगी दूर करने के लिए करें ये उपाय

इस साल 13 जुलाई 2022, बुधवार को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुों की पूजा की जाती है।

indiatv- India TV Hindi Guru Purnima 2022

गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है। गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुों की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में गुरु को विशेष दर्जा दिया गया है। आषाढ़ पूर्णिमा गुरु वेद व्‍यास का जन्‍मदिन भी है और उनको ही यह पर्व समर्पित है। महर्षि वेद व्‍यास ने ही वेद-पुराणों  की रचना की है। इस साल 13 जुलाई 2022, बुधवार को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस गुरु पूर्णिमा पर 4 बेहद शुभ राजयोग बन रहे हैं। 

पैसों की तंगी दूर करने के उपाय

गुरु पूर्णिमा के दिन पैसों की तंगी दूर करने के लिए जरूरतमंद लोगों को चने की दाल दान करें। पीली मिठाई देने से भी गुरु मजबूत होंगे और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

सफलता के लिए उपाय

इस दिन लक्ष्‍मीनारायण मंदिर में कटा हुआ गोल नारियल अर्पित करें। भगवान विष्‍णु की पूजा करें, साथ ही दान करें। पीली मिठाई-वस्‍त्रों का दान करना सबसे अच्‍छा रहेगा। ऐसा करने से कुंडली में गुरु दोष भी दूर होगा और किस्‍मत का भी साथ मिलने लगेगा।

शादी में आ रही रुकावट दूर करने का उपाय

 शादी में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए गुरू पूर्णिमा के दिन गुरु यंत्र स्‍थापित करें। रोजाना गुरु यंत्र की विधिवत पूजा करें। ऐसा करते ही जल्‍द ही शादी पक्की होगी।

विद्यार्थियों के लिए उपाय

जिन लोगों को पढ़ाई में दिक्‍कत आ रही है या मनमाफिक सफलता नहीं मिल रही है वे गुरु पूर्णिमा के दिन गाय की सेवा करें। गुरु का सम्‍मान करें। हो सके तो गीता का कुछ हिस्‍सा रोज पढ़ें। तेजी से लाभ होगा। गुरू पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा करके आशीर्वाद लें। उन्‍हें पीले वस्‍त्र दान करें। ऐसा करने से तेजी से भाग्‍योदय होगा। 

डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़े -

Shukra Gochar 2022: दो दिन में बदलेगी इन 5 राशियों की किस्मत, शुक्र का मिथुन राशि में गोचर देगा छप्परफाड़ पैसा

Jaya Parvati Vrat 2022: माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए करें जया पार्वती का व्रत, विधि-विधान के साथ पढ़ें कथा

Jaya Parvati Vrat 2022: जानिए कब है जया पार्वती व्रत? इस दिन क्या करें और क्या न करें ?

Latest Lifestyle News