Good Friday 2022: आज है गुड फ्राइडे, दोस्तों और करीबियों को ये मैसेज भेजकर प्रभु यीशु को करें याद
आज गुड फ्राइडे है। इस दिन ईसा मसीह ने बढ़ते पाप को देखते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था, जिसके चलते हर साल त्याग की याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है।
आज गुड फ्राइडे है। इस दिन ईसा मसीह ने बढ़ते पाप को देखते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था, जिसके चलते हर साल त्याग की याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है। गुड फ्राइडे का दिन प्रभु ईसा मसीह को याद करने और प्रार्थनाएं करने का दिन माना जाता है। इस दिन ईसाई लोग चर्च में जाकर यीशु को याद हुए शोक मनाते हैं। इस दिन करोड़ों ईसा मसीह के अनुयायी निराहार व्रत भी रखते हैं। गुड फ्राइडे के अलावा इस दिन को होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे नाम से भी जाना जाता है।
ऐसे में आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि जब इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था तो इसे फिर ‘गुड फ्राइडे’ क्यों कहा जाता है तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह-
ईसाई धर्म में माना जाता है कि यीशु से अपनी जान लोगों की भलाई के लिए दी थी, इसलिए इसे गुड के साथ जोड़कर बोला जाता है। इसके साथ ही इस दिन शुक्रवार होने के कारण इसे गुड फ्राइडे के नाम से जाना जाता है।
रमजान में कैसे करें फास्टिंग कि दिन भर रहें एनर्जी से भरपूर, जानिए स्वामी रामदेव से
गुड फ्राइडे पर ऐसे मैसेज भेजकर अपने दोस्तों और करीबियों को करें विश-
रहो सदा खुश और,
पूरे करो अपने सारे अरमान,
दुआ है मेरी गुड फ्राइडे पर,
प्रभु यीशु बनाए तुम्हें ऊर्जावान।
गुड फ्राइडे की हार्दिक शुभकामनाएं
जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है
जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
प्रार्थना है कि भगवान आपके उपर
अपना प्यार, कृप्या और अपना आशीर्वाद
सदा आपके उपर बनाये रखें
आपको गुड फ्राइडे पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सुख भी बहुत हैं तो परेशानियां भी बहुत हैं,
ज़िंदगी में लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं