बृहस्पति को मजबूत कर राजयोग दिलाता है सोना, लेकिन ये लोग न पहनें स्वर्ण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों के लिए सोना पहनना बहुत लकी होता है वहीं कुछ राशियों के लिए अनलकी होता है।
Highlights
- सोना बृहस्पति ग्रह का कारक होता है
- इन 4 राशियों के लिए सोना पहनना फायदेमंद
ज्योतिष शास्त्र में सोना पहनना काफी शुभ माना जाता है। कुंडली में ग्रह के दोष, भाग्य वृद्धि और रोगों के निवारण के लिए कई रत्नों को सोना, चांदी या अन्य धातुओं में जड़वाकर या पिरोकर पहनने की विधियां बताई गई हैं, लेकिन अधिकांश रत्न सोने के साथ ही पहने जाते हैं। इसके अलावा सोना सौंदर्यबोध भी बढ़ाता है।
ज्योतिश शास्त्र के अनुसार सोने पर बृहस्पति का प्रभाव होता है। ऐसे में इस धातु को पहनने से यह बृहस्पति प्रसन्न और प्रबल होता है और जीवन में धन-धान्य सुख समृद्धि का समावेश होता है।
बुद्धि को तेज कर धनवान बनाता है सफेद पुखराज, लेकिन इन तीन राशियों के लिए हो सकता है नुकसानदेय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस तरह सोना धातु पहनने से लाभ मिलता है, उसी तरह कुछ लोगों के लिए यह हानिकारक साबित हो सकता है। जानिए किन लोगों को सोने की अंगूठी पहनना शुभ होगा और किन लोगों को ज्योतिषी से पूछकर ही सोना पहनना चाहिए।
इन लोगों को सोना पहनना होगा फायदेमंदमेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए सोने की अंगूठी पहनना फायदेमंद बताया जाता है। इससे कर्ज से छुटकारा मिलता और आमदनी के नए स्त्रोत खुलने के आसार बनते हैं। इतना ही नहीं इस धातु को पहनने से हर काम में सफलता पाने के साथ परिवार के बीच स्नेह बढ़ता है।
मान- प्रतिष्ठा, यश और बल छीन लेता है कमजोर बुध, मजबूत करने के लिए करें ये उपाय
सिंह राशि
इस राशि वालों के लिए सोना भाग्य को जगा सकता है क्योंकि इस राशि का स्वामी सूर्य है जो सोने के कारक गुरु से मैत्री व्यवहार रखते हैं। इसलिए इस राशि को स्वर्ण की अंगूठी जरूर पहननी चाहिए।
कन्या राशि
कन्या राशि में गुरु पांचवे और सातवें घर का स्वामी है जिसके कारण सोने की चीजें पहनना शुभ साबित होता है। इससे जातक के जीवन में आ रही हर परेशानी से छुटकारा मिलने के योग बनते हैं।
धनु राशि
धनु राशि का स्वामी गुरु है और स्वर्ण का कारक भी गुरु ग्रह ही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को सोने के आभूषण पहनना शुभ होता है। इससे जातक के हर काम में सफलता मिलने के साथ ही धनलाभ होता है।
रंक को राजा बना देता है कुंडली में लगा ये शुभ योग, ऐसे लोग बनते हैं मालामाल और ताकतवर
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर राशि वृष, मिथुन, वृश्चिक और कुंभ है तो सोने को धारण न करें। इससे नुकसान हो सकता है।
- तुला और मकर राशि के जातक भी अधिक मात्रा में सोने के आभूषणों को न धारण करें।
- अगर आप लोहे या फिर कोयला संबंधी बिजनेस करते हैं तो सोने को धारण करने से बचना चाहिए। क्योंकि इन बिजनेस का संबंध शनि ग्रह से है और गुरु के साथ इनका संबंध अच्छा नहीं है। ऐसे में आपको व्यापार में घाटा हो सकता है।
- अगर आपकी कुंडली में गुरु की दशा खराब है तो सोने संबंधी चीजे पहनने से बचना चाहिए।
- जिन लोगों को अधिक गुस्सा आता हो या धैर्य न हो, वो लोग इस धातु को धारण न करें क्योंकि इसका तासीर गर्म होती है।
- जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ दशा में है, वे लोग भी इस धातु को धारण करने से बचें।
- सोने की अंगूठी को बाएं हाथ में नहीं पहनना चाहिए। ये अशुभ माना जाता है।
- अगर आप पुखराज रत्न के साथ सोने की अंगूठी पहन रहे तो तर्जनी में पहन सकते हैं।
- तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी पहनने से एकाग्रता बढ़ती है और राजयोग पाने में मदद मिलती है।
- अनामिक अंगुली में सोने की अंगूठी पहनने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। कनिष्ठा अंगुली में सोना पहनने से सर्दी-जुकाम या सांस की बीमारी से निजात पाने में मदद मिलती है।
डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता, किसी धातु को धारण करने से पहले संबंधित क्षेत्र से विशेषज्ञ से सलाह लें।