A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र दिमाग को तेज और वाणी को प्रखर बनाता है पन्ना, जानिए कौन पहनें और कौन नहीं

दिमाग को तेज और वाणी को प्रखर बनाता है पन्ना, जानिए कौन पहनें और कौन नहीं

पन्ना रत्न को धारण करने पर जातक की बुद्धि और वाणी प्रखर होती है, लोग उससे प्रभावित होते हैं। लेकिन कुंडली की जांच किए बिना पहना गया पन्ना नुकसान कर डालता है।

Emerald gemstone is auspicious or inauspicious panna kise pahnna chahiye or kise nahi- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM Emerald gemstone is auspicious or inauspicious panna kise pahnna chahiye or kise nahi

Highlights

  • पन्ना को बुध ग्रह का रत्न कहा गया है।
  • पन्ना रत्न को धारण करने पर जातक की बुद्धि और वाणी प्रखर होती है,

रत्न विज्ञान में पन्ना रत्न को बुध ग्रह का रत्न कहा गया है। बुध ग्रह मुख्यत वाणी, दिमाग, बिजनेस, बुद्धि को तेज करता है। कहा जाता है कि पन्ना रत्न को धारण करने पर जातक की बुद्धि और वाणी प्रखर होती है, लोग उससे प्रभावित होते हैं। लेकिन कुंडली की जांच किए बिना पहना गया पन्ना नुकसान कर डालता है।

हीरा पहनने से इन लोगों पर बरसती है सुख समृद्धि, लेकिन इस राशि के लोग भूलकर ना पहने ये रत्न

किसे पहनना चाहिए -
  1. मिथुन औऱ कन्या राशि के जातकों को पन्ना पहनना शुभ परिणाम देता है क्योंकि पन्ना इन दोनों राशियों के लिए जन्म राशि का रत्न है। 
  2. वे जातक जिनकी जन्म कुंडली में बुध कमज़ोर होता है। 
  3.  मानसिक और बौद्धिक क्षमता में वृद्धि के लिए पन्ना धारण कर सकते हैं।
  4. अगर आप शिक्षक है, नेता हैं, मोटिवेशनल स्पीकर हैं, एक्टर हैं या बोलने वाले किसी भी पेशे में हैं तो पन्ना आपके लिए फायदेमंद होगा। लेकिन तभी जब कुंडली में बुध कमजोर हो। पन्ना पहनने से बुध मजबूत होगा और आपकी वाणी प्रखर और दिमाग तेज होगा।
  5. जो लोग बोलने में हकलाते या तुतलाते हैं उन्हें पन्ना रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। कहते हैं कि पन्ना धारण करने से बोलने की क्षमता अच्छी होती है यानी वाणी प्रखर होती है। 
  6. जिन लोगों को सांप डंसने का डर हो या जिन्हें बार बार सांप काट लेता हो उन लोगों को भी पन्ना पहनने की सलाह दी जाती है। दरअसल पन्ना में जहरीले तत्वों व विषाणु से लड़ने की भी क्षमता होती है।
  7. पन्ना रत्न को गर्भवती महिलाओं की कमर पर बांधने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष कहता है कि ऐसे करने से प्रसव के समय ज्यादा दर्द नहीं होता।
  8. मानसिक तनाव कम करने के साथ साथ हाई बीपी वाले लोगों को भी अक्सर पन्ना पहनने की सलाह दी जाती है।
  9. बुध बहन, मौसी, बुआ का कारक है। पन्ना धारण करने पर बुध उत्तम फल देता है औऱ जातक की बहन, मौसी या बुआ की समस्याएं खत्म होती है। 

कमजोर चंद्रमा के चलते बार-बार पड़ते हैं बीमार तो चांदी के कड़े से मिलेगी राहत, जानिए कब और कैसे पहने

किसे नहीं पहनना चाहिए पन्ना रत्न- 
  1. अगर आपकी कुंडली में बुध की महादशा चल रही है या कुंडली के तीसरे, छठे, 8वें या 12वें भाग में बुध बैठा है तो आपको पन्ना नहीं पहनना चाहिए। 
  2. अगर आपकी जन्म कुंडली में बुध के बुरे प्रभाव से पीड़ित है तो पन्ना नहीं पहनना चाहिए।
  3.  किसी तरह की एलर्जी से पीड़ित लोगों को भी पन्ना नहीं पहनना चाहिए। 
  4. छोटी बात को बढ़ा चढ़ा कर बोलने वाले लोगों को भी पन्ना नहीं पहनना चाहिए। 
  5. अगर आपकी बुद्धि बहुत तेज है तो भी आपको पन्ना से परहेज करना चाहिए।

डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता, किसी रत्न को धारण करने से पहले संबंधित क्षेत्र से विशेषज्ञ से सलाह लें।

Latest Lifestyle News