अक्सर लोग आपस में एक-दूसरे से बात करते हैं कि कल मैंने सपने में वो चीज़ देखी थी या मैं कहीं घूम रहा था। इस तरह की बहुत-सी चीज़ें होती हैं, जो हमें अक्सर सपने में दिखाई देती हैं। लेकिन ये सपने केवल एक सवाल बनकर दिमाग में रह जाते हैं, क्योंकि हमें इनका जवाब नहीं पता होता। आपके उन्हीं सवालों का जवाब देने स्वप्न शास्त्र में विस्तार से बताया गया है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में दिखाई देनी वाली चीज़ों से व्यक्ति के जीवन या उसके भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में बताया गया है। अगर इन सपनों को व्यक्ति देखता हैं तो आने वाले समय में उसे किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गिरती हुई दीवार
सपने में दीवार गिरते हुए या फिर गिरी हुई दीवार देखना एक अशुभ संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप इस तरह का सपना देखते हैं तो आपको धन हानि, मान-प्रतिष्ठा का नुकसान हो सकता है।
उल्लू देखना
अगर आप सपने में उल्लू को देखते हैं तो यह आपके लिए यह संकट आने का संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि सपने में उल्लू देखने का मतलब होता है कि आने वाले समय में आपको आर्थिक संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
लोगों को खाते देखना
अगर आप सपने में कई लोगों को खाना खाते हुए देखते हैं तो समझ लें कि यह आपके लिए काफी अशुभ है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह के सपने का देखना हैं कि किसी करीबी व्यक्ति के निधन की खबर मिलना या फिर कोई अनहोनी होना।
पेड़ कटते हुए देखना
अगर आप सपने में पेड़ कटते हुए देखते हैं तो समझ लें कि आने वाले समय में आपको धनहानि हो सकती है। इसके साथ ही बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
बारात दिखना
अगर आप सपने में बारात देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में किसी की बारात देखते हैं तो यह आने वाले समय में धनहानि का संकेत देता है। आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है।
Latest Lifestyle News