A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र कीजिए बाबा बर्फानी के दर्शन, यात्रा शुरू होने से पहले ही सामने आई अमरनाथ से पहली तस्वीर

कीजिए बाबा बर्फानी के दर्शन, यात्रा शुरू होने से पहले ही सामने आई अमरनाथ से पहली तस्वीर

यात्रा के लिए तैयारियां अप्रैल के महीने से ही शुरू की गयी हैं और रास्ते पर बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है।

darshan of Baba Barfani first picture from Amarnath surfaced before yaatra- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कीजिए बाबा अमरनाथ के दर्शन

Highlights

  • इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून को आरम्भ हो रही है।
  • इस साल करीब 6-8 लाख तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।

कोरोना लॉकडाउन के बाद होने वाली इस साल की अमरनाथ यात्रा के शुरू होने में करीब अभी 2 महीने से भी ज्यादा समय बचा है लेकिन हम आपको आज ही बाबा बर्फानी यानी कि बाबा अमरनाथ के दर्शन कराने जा रहे हैं। कुछ लोग पहले ही पवित्र गुफा तक जाने में कामयाब हो चुके हैं और यह फोटो उन्होंने ही गुफा से क्लिक की है और सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Pradosh Vrat 2022: आज है गुरु प्रदोष व्रत, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ की आराधना होगी सारी मनोकामना पूरी

ये बाबा बर्फानी की साल 2022 की पहली तस्वीर है। शिव भक्त 2 महीने पहले ही बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं। कुछ भक्तों ने पहले ही बाबा के दर्शन कर लिये हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई बाबा की तस्वीरों के बारे में जानकारी मिली है कि कुछ शिव भक्त अप्रैल के पहले हफ्ते ही गुपा जाकर दर्शन कर आए हैं। उनका कहना हैं अभी भी काफी बर्फ मौजूद है। उनका कहना है कि बाबा की आकृति भी काफी बड़ी है।

Ambedkar Jayanti 2022: आज है बाबा साहब अंबेडकर की जयंती, जानिए उनके अनमोल विचार

यात्रा के लिए तैयारियां अप्रैल के महीने से ही शुरू की गयी हैं और रास्ते पर बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है। बाकी सुविधाएं भी बहाल की जा रही हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून को आरम्भ हो रही है। गौरतलब है की अभी तक अमरनाथ बोर्ड की तराफ से कोई भी अधिकारी गुफा पर नहीं पहुंच पाया है और ना ही इन तस्वीरों की उन्होंने पुष्टि की है।

Chanakya Niti: अगर आपके घर में रोजाना घटित हो रही हैं ये चीजें तो समझ लीजिए आने वाला है बुरा समय

इस साल की अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होनी है। उम्मीद की जा रही है  इस साल अमरनाथ यात्रा जम्मू-कश्मीर के इतिहास की सबसे बड़ी यात्राओं में से एक होगी और करीब 6-8 लाख तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।

कमजोर बुध को बलवान कर देगा केले का पेड़, खत्म होगी नौकरी और बिजनेस की परेशानी

Latest Lifestyle News