A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Chanakya Niti: अगर आपके घर में रोजाना घटित हो रही हैं ये चीजें तो समझ लीजिए आने वाला है बुरा समय

Chanakya Niti: अगर आपके घर में रोजाना घटित हो रही हैं ये चीजें तो समझ लीजिए आने वाला है बुरा समय

चाणक्य की मानें तो हर व्यक्ति के जीवन में बुरा समय आता है और जब ये आने वाला होता है तो कुछ संकेत आपको इसका आभास करा देते हैं।

Chanakya Niti- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chanakya Niti

आचार्य चाणक्य की अर्थनीति, कूटनीति और राजनीति विश्व विख्यात है, जो हर एक को प्रेरणा देने वाली है। ये भले ही कठिन हो लेकिन इन्हें अपनाकर आप सफलता पा सकते हैं और सही रास्ते पर चल सकते हैं। आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र के जरिए जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान बताया है। चाणक्य ने मनुष्य को प्रभावित करने वाले सभी विषयों को बहुत ही गहराई से अध्ययन किया था। चाणक्य की मानें तो हर व्यक्ति के जीवन में बुरा समय आता है और जब ये आने वाला होता है तो कुछ संकेत आपको इसका आभास करा देते हैं तो चलिए जानते हैं इन संकेतों के बारे में -

बड़े बुजुर्गों का अपमान

आचार्य चाणक्य अपनी नीति में कहते हैं कि बड़े बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए, लेकिन जिस घर में बुजुर्गों का अपमान किया जाता है या उन्हें बुरा भला बोला जाता है समझ लीजिए उस घर में कोई संकट आने वाला है। उस घर का जल्द ही बुरा समय शुरू होने वाला है। आचार्य चाणक्य ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि ऐसा करने से बुजुर्गों की बद्दुआ लगती है जिससे बुरा समय देखना पड़ सकता है।

तुलसी का अचानक सूखना

हिंदू धर्म में तुलसी का सूखना बेहद खराब माना जाता है। कहते हैं तुलसी का पौधा घर की सारी विपत्तियों को खुद पर ले लेता है जिसके चलते यह पौधा सूख जाता है। अगर आपके घर में भी कुछ ऐसा हो रहा है तो समझ लीजिए आपके घर में कोई घटना घटित होने वाली है।

कमजोर बुध को बलवान कर देगा केले का पेड़, खत्म होगी नौकरी और बिजनेस की परेशानी

रोज हो रहा हो झगड़ा

कहते हैं जिस घर में रोज झगड़ा होता है वहां मां लक्ष्मी विराजमान नहीं होती हैं साथ ही घर की शांति भी चली जाती है। इससे घर में नकारात्मकता प्रवेश करती है। नकारात्मकता घर में सुख शांति को खत्म कर देती है। इसलिए घर में झगड़े को हल्के में न लें इससे आने वाले समय में बड़ा संकट आ सकता है।

पूजा-पाठ न होना

जिस घर में पूजा-पाठ नहीं होता है वहां नकारात्मकता प्रवेश करती है और सकारात्मकता बाहर चली जाती है, जिससे परिवार की तरक्की रुक जाती है। इसके साथ ही ऐसे परिवार के लोग गलत रास्ता पकड़ लेते हैं और घर बर्बाद हो जाता है। 

रात में भूलकर भी मत कीजिए ये गलतियां, मां लक्ष्मी नाराज होकर छोड़ जाएंगी आपका घर

Latest Lifestyle News