A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Chanakya Niti: सांप से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, दूरी बनाना ही बेहतर

Chanakya Niti: सांप से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, दूरी बनाना ही बेहतर

चाणक्य की नीतियों के आधार पर मनुष्य के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। आचार्य चाणक्य ने इन्हीं नीतियों में बताया हैं कि कैसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Chanakya Niti In Hindi An evil person is more dangerous than a snake according to acharya chanakya- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chanakya Niti In Hindi An evil person is more dangerous than a snake according to acharya chanakya

Highlights

  • आचार्य चाणक्य ने बताया कि किन लोगों से रहें दूर
  • आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसे लोग सांप से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं

आचार्य चाणक्य ने अपने नीतियों में मनुष्य के चरित्र के बारे में बताया है। इसके साथ ही किन आदतों से आप सफलता पा सकते हैं। इसका भी विस्तार से समझाया है। 

आचार्य ने अपने श्लोकों में इस बात को भी समझाने की कोशिश की हैं कि अगर आप जिंदगी में सफल और सुखी रहना चाहते हैं तो किन लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए। जानिए आचार्य चाणक्य ने किस व्यक्ति की तुलना एक सांप से की है।  

चाणक्य नीति : इन तीन चीजों के होने पर अभागा कहलाता है इंसान, फिर चाहे कितना भी पैसा क्यों ना हो

श्लोक
दुर्जनस्य च सर्पस्य वरं सर्पो न दुर्जनः । 
सर्पो दंशति काले तु दुर्जनस्तु पदे पदे ।। 

आचार्य चाणक्य ने अपने इस श्लोक में कहा कि एक दुर्जन और एक सांप मे यहीं अंतर है कि सांप किसी व्यक्ति को तभी डसता है जब उसे अपनी जान का खतरा महसूस होता है लेकिन दुर्जन पग पग पर हानि पहुंचाने की कोशिश करेगा। इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहें। 

Chanakya Niti: इस तरह का व्यक्ति होता है पशु के समान, दूरी रखना ही है बेहतर

आचार्य चाणक्य के अनुसार हमेशा अपने जीवन में ऐसे मित्रों का साथ करें जो हमेशा आपके साथ सुख-दुख में खड़े रहें। वहीं अगर आपने एक दुर्जन व्यक्ति से दोस्ती कर ली हैं तो वह हर समय किसी न किसी तरह आपका अहित करेगा। इसलिए हमेशा सोच-समझ कर ही किसी से घनिष्ठता बढ़ाए। 

Latest Lifestyle News