चैत्र नवरात्र 2022 : इस बार 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र आरंभ हो रहे हैं। नवरात्र के दिनों में मां के नौ स्वरूपों की पूजा करके भक्त निहाल हो जाते हैं और मां अपने भक्तों से प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करती है।
चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के निमित्त घटस्थापना की जाती है। यानी पहला और आरंभिक दिन भक्त अपने नौ दिन के तप का प्रण लेते हुए घट की स्थापना करते हैं। अगर आप पहली बार घटस्थापना करने जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। आप सुनिश्चित कर लें कि नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहुर्त के समय आपके पास घट स्थापना की सभी जरूरी चीजें मौजूद रहें ताकि आप निश्चिंत होकर मां की आराधना में लीन हो सकें और घट स्थापना कर सकें।
घट स्थापना के लिए जरूरी सामग्री -
मिट्टी का कलश,
कलश ढकने के लिए पराई,
जौ,
साफ मिट्टी,
रक्षा सूत्र,
लौंग,
इलाइची,
रोली,
कपूर,
देसी घी,
आम के पत्ते,
पान के पत्ते,
साबुत सुपारी,
अक्षत,
एक नारियल,
फूल,
पांच फल,
चावल या फिर गेंहू,
मिठाई,
मेवे,
पूजा की थाली,
गंगाजल,
नवग्रह पूजन के लिए यंत्र
घटस्थापना के साथ साथ आप मां का दरबार भी सजाएंगे जिसके लिए मां की मूर्ति के साथ साथ लाल चुनरी और देवी के श्रंगार की जरूरत पड़ेगी।
मां दुर्गा के श्रृंगार का सामान की लिस्ट
मां की मूर्ति या तस्वीर होनी जरूरी है। इसके अलावा लाल चुनरी, लाल चूड़ियां, सिंदूर, कुमकुम, मेहंदी, आलता, बिंदी, शीशा, कंघी जैसे श्रृंगार शामिल हैं। इसके साथ ही माता की तस्वीर या मूर्ति रखने के लिए साफ चौकी और बिछाने के लिए नया लाल रंग का कपड़ा भी जरूर रखें।
माता के प्रसाद के लिए सामग्री
फूलदाना, मेवा, फल, इलायची, मखाना, लौंग, मिश्री और एक मिठाई होनी चाहिए।
अखंड ज्योति के लिए सामग्री
अगर आप नौ दिन का व्रत रख रहे हैं या फिर आप ऐसे ही नौ दिन अखंड ज्योति जला रहे हैं तो शुद्ध घी, बड़ा दीपक (पीतल), बाती और थोड़े चावल। इसके साथ ही दीपक को बंद होने से बचाने के लिए कांच का शीशा ढकने के लिए।
हमें उम्मीद है कि इन चीजों के पहले से इंतजाम होन पर आप जल्दबाजी नहीं करेंगे और पूरी तन्मयता से मां की आराधना करेंगे। आप चाहें तो मां के नौ दिन के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करते वक्त नौ तरह के भोग का भी इंतजाम कर सकते हैं।
Latest Lifestyle News