Aaj Ka Panchang 31 July 2022: आज श्रवण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है। तृतीया तिथि आज का पूरा दिन पार कर के कल भोर 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। आज शाम 7 बजकर 1 मिनट तक व्यतीपात योग रहेगा । इस योग में कोई भी कार्य करने से हानि ही होती है और भारी नुकसान भी उठाना पढ़ सकता है। इस योग के दौरान यदि आप किसी का भला करना भी चाहेंगे तो उसका बुरा ही होगा। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र लग जायेगा ।
शुभ मुहूर्त
- तृतीया तिथि- 4 बजकर 19 मिनट तक
- व्यतिपात योग - शाम 7 बजकर 1 मिनट तक
- मघा नक्षत्र- आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक
राहुकाल
- दिल्ली- शाम 05:31 से शाम 07:13 तक
- मुंबई- शाम 05:37 से शाम 07:14 तक
- चंडीगढ़- शाम 05:36 से शाम 07:18 तक
- लखनऊ- शाम 05:14 से शाम 06:55 तक
- भोपाल- शाम 05:24 से शाम 07:03 तक
- कोलकाता- शाम 04:39 से शाम 06:18 तक
- अहमदाबाद- शाम 05:42 से शाम 07:21 तक
- चेन्नई- शाम 05:01 से शाम 06:36
Vastu tips: घर की इस दिशा में लगाएं घड़ी, खुल जाएगा आपकी किस्मत का दरवाजा
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
- सूर्योदय- सुबह 5: 41 बजे
- सूर्यास्त- शाम 7:12 बजे
Shanivar Ke Upay: शनिवार के दिन करें ये अचूक उपाय, दुर्भाग्य होगा दूर और चमक जाएगी किस्मत
(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। )
Latest Lifestyle News