Aaj Ka Panchang 26 July 2022: आज श्रवण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और मंगलवार का दिन है । त्रयोदशी तिथि आज शाम 6 बजकर 48 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग
जायेगी । आज शाम 4 बजकर 7 मिनट तक व्याघात योग रहेगा । साथ ही आज का पूरा दिन पार कर के अगली भोर 4 बजकर 9 तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा । इसके अलावा आज मास शिवरात्रि है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए मंगलवार का पंचांग,राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।
शुभ मुहूर्त
- त्रयोदशी तिथि - आज शाम 6 बजकर 48 मिनट तक
- व्याघात योग - शाम 4 बजकर 7 मिनट तक
- आर्द्रा नक्षत्र - अगली भोर 4 बजकर 9 तक
राहुकाल
- दिल्ली- दोपहर बाद 03:52 से शाम 05:34 तक
- मुंबई- शाम 04:01 से शाम 05:39 तक
- चंडीगढ़- दोपहर बाद 03:55 से शाम 05:38 तक
- लखनऊ- दोपहर बाद 03:35 से शाम 05:16 तक
- भोपाल- दोपहर बाद 03:46 से शाम 05:26तक
- कोलकाता- दोपहर बाद 03:02 से शाम 04:41 तक
- अहमदाबाद- शाम 04:05 से शाम 05:44 तक
- चेन्नई- दोपहर बाद 03:26 से शाम 05:02 तक
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
- सूर्योदय- सुबह 5:39 बजे
- सूर्यास्त- शाम 7:15 बजे
(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। )
Latest Lifestyle News