A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र नवरात्र के चौथा दिन मां कुष्मांडा का, इस शुभ मुहूर्त में ऐसे पूजाकर करें प्रसन्न

नवरात्र के चौथा दिन मां कुष्मांडा का, इस शुभ मुहूर्त में ऐसे पूजाकर करें प्रसन्न

परिवार में खुशहाली के लिये, अच्छे स्वास्थ्य के लिये और यश, बल तथा आयु की वृद्धि के लिये आज के दिन मां कुष्माण्डा का ध्यान करके इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा।

maa kushmanda

सुरासम्पूर्णकलशं रूधिराप्लुतमेव च. दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु।

फिर मां कुष्मांडा के इस मंत्र का जाप करें।
या देवी सर्वभू‍तेषु मां कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

मां की पूजा के बाद महादेव और परमपिता ब्रह्मा जी की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करें।

Latest Lifestyle News