कलावा या मौली बांधने के बाद चावल जरुर पीछे फेकें
शास्त्रो के अनुसार माना जाता है कि जब हम अपने हाथ की कलाई में मौली या कलावा बाधवातें है तो इसके बाद चावल जरुर पीछें फेकने चाहिए इससे हमारें साथ जो भी परेशानी होती है। वह चावल फेकनें से दूर चली जाती है। इसका मुख्य कारण है जब व्यक्ति मंत्रों के साथ मौली बंधवाता है तो उसके सभी कष्ट दूर हो जाते है और वह सुखी जीवन सीता है।
ये भी पढ़े- महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दीपावली के 5 दिन न करें ये काम
Latest Lifestyle News