पूजा की आरती के समय करें कपूर से पूजा
कपूर जिसे वास्तु की भाषा में कहा जाता है कि इसे घर में जलानें से घर के वास्तुदोष, पितृदोष और नकारात्मक ऊर्जा से निजात मिलती है। साथ ही शास्त्रों में माना जाता है कि घर में कपूर जलानें से अक्षय पुण्य मिलता है। माना जाता है कि आरती के समय इसे जरुर जलाना चाहिए । इससे घर में सुगंध और घर को पवित्र करने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी बढती है।
ये भी पढ़े- दीपावली के दिन ये उपाय अपनाकर पाएं आर्थिक समृद्धि
अगली स्लाइड में पढ़े कि और क्या करना चाहिए पूजा करते समय
Latest Lifestyle News