A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र दीपावली में लक्ष्मी पूजा के समय कभी न भूलें ये काम करना

दीपावली में लक्ष्मी पूजा के समय कभी न भूलें ये काम करना

नई दिल्ली: दीपावली हिंदू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक है। माना जाता है कि इस दिन प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण  रावण का वध कर अयोध्या वापस आए थे। साथ ही

तिलक और पूजा करते समय अपने सिर में रखें कोई कपड़ा

जब भी हम किसी मंदिर या घर में कोई भी पूजा होती है तो अपने सिर में कपड़ा होने की परंपरा है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि जब हम पूजा करते है तो उससे मिलने वाली ऊर्जा सिर से निकल जाएगी। क्योकि हमारें सिर के बीच में दशम द्वार होता है, जो बहुत ही संवेदनशील होता है। हमारें आस-पास की सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा तुरंत इसमे असर होता है। इसलिए हमें हमेशा पूजा के समय सिर ढ़कना चाहिए।

ये भी पढ़े- दीपावली के दिन महालक्ष्मी की पूजा करने के पीछे क्या है कारण, जानिए

अगली स्लाइड में पढ़े कि और क्या करना चाहिए पूजा करते समय

Latest Lifestyle News