A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र दीपावली में लक्ष्मी पूजा के समय कभी न भूलें ये काम करना

दीपावली में लक्ष्मी पूजा के समय कभी न भूलें ये काम करना

नई दिल्ली: दीपावली हिंदू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक है। माना जाता है कि इस दिन प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण  रावण का वध कर अयोध्या वापस आए थे। साथ ही

पूजा के समय तिलक लगाना न भूलें

किसी भी प्रकार की पूजा हो रही हो । उससे पहले अपने माथें में तिलक लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जब भी घर में कोई भी पूजा होती है ।य अससे पहले पुरोहित हमारें माथें में तिलक लगाती है। शास्त्रों में माना जाता है कि भगवान के सामने कभी भी सूने माथें नही जाना चाहिए। इसमें कोई पवित्र चीज जैसे कि कुमकुम या फिर चंदन लगाना चाहिए। इसके अलावा इसका वैज्ञानिक कारण भी है इके अनुसार माना जाता है कि माथें में चंदन और कुमकुम लगाने से दिमाद को ठंडक मिलती है दिससे वह शांत रहता है साथ ही पूजा में एकाग्र होकर हम पूजा कर सकते है।

ये भी पढ़े- शाम के समय ये काम करने से हो जाएगी मां लक्ष्मी रूष्ट

अगली स्लाइड में पढ़े कि और क्या करना चाहिए पूजा करते समय

Latest Lifestyle News