A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र दीपावली में लक्ष्मी पूजा के समय कभी न भूलें ये काम करना

दीपावली में लक्ष्मी पूजा के समय कभी न भूलें ये काम करना

नई दिल्ली: दीपावली हिंदू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक है। माना जाता है कि इस दिन प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण  रावण का वध कर अयोध्या वापस आए थे। साथ ही

Diwali special: लक्ष्मी पूजा के...- India TV Hindi Diwali special: लक्ष्मी पूजा के समय कभी न भूलें ये काम करना

नई दिल्ली: दीपावली हिंदू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक है। माना जाता है कि इस दिन प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण  रावण का वध कर अयोध्या वापस आए थे। साथ ही इस दिन को बुराई में अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ श्री गणेश, कुबेर और सरस्वती की पूजा की जाती है।

ये भी पढ़े- दीपावाली में बिना पंडित ऐसे करें घर में पूजा, होगी लक्ष्मी प्रसन्न

दीपावली के दिन विधि-विधान से पूजा करने से माता जल्द ही प्रसन्न होती है। मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी का घर में आगमन होता है। इस दिन पूजा तो हम करते है,लेकिन कभी-कभी ऐसी गलतियां कर देते है कि जिसकी वजह से माता अप्रसन्न हो जाती है।
पूजा के समय हमें कुछ पारंपरिक मान्यता का ध्यान भी रखना चाहिए जिससे आपको कभी कोई समस्या न हो। जानिए ऐसे कामों के बारें में जिसे दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा के समय जरुर याद रखनी चाहिए।

जब भी पूजा करें तो हमेशा बैठें कुश के आसन में

पूजा  करते समय उसके आसन में बैठनें का बहुत महत्व होता है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपका आसन कुश को होना चाहिए। कुश यानि की घास का बना हुआ आसन जो पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इसलिए हमें कुश के आसन में बैठ कर पूजा करनी चाहिए।

ये भी पढ़े-  नरक चतुर्दशी के ही दिन हुआ था महावीर हनुमान का जन्म

अगली स्लाइड में पढ़े कि और क्या करना चाहिए पूजा करते समय

Latest Lifestyle News