A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भूलकर भी महिलाएं न करें ये 6 काम, लगेगा भारी दोष

भूलकर भी महिलाएं न करें ये 6 काम, लगेगा भारी दोष

महिला का कैसा रहन-सहन हो। उन्हें कौन से काम महीं करना चाहिए। इस सबके बारें में मनुस्मृति में बताया गया है। जानिए महिलाओं को कौन से काम नहीं करना चाहिए।

woman

दूसरे के घर पर रहना
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि किसी भी स्त्री को अगर दूसरे घर जाना है, तो वह घर पति का होता है। अगर पति के घर में किसी भी प्रकार की समस्या भी हो, तो उसे दूसरे के घर पर नहीं रहना चाहिए। अगर स्त्री दूसरे के घर पर रहती है, तो उसके चरित्र पर दोष लगने की संभावना रहती है। इसलिए किसी भी महिला को दूसरे के घर पर नहीं रहना चाहिए। 

Latest Lifestyle News