A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भूलकर भी इस राशि के जातक न पहनें मूंगा रत्न, हो सकता है हानिकारक

भूलकर भी इस राशि के जातक न पहनें मूंगा रत्न, हो सकता है हानिकारक

आज के समय में रत्न बहुत अधिक महत्व रखता है। हर कोई परेशानियों से निजात पाने के लिए कई तरह के रत्न धारण करते है। इन्हीं में से है मूंगा। जानिए किन लोगों को पहनना चाहिए और किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए...

Coral Gemstone horoscope

सिंह राशि
सिंह लग्न वालों का मंगल चौथे और नवे घर का स्वामी होता है। ये दोनों ही स्थान शुभ हैं। चौथे घर का संबंध माता, भूमि, भवन, वाहन और सुख से होता है जबकि नवा घर भाग्य का होता है। अतः आपके लिये मूंगा धारण करना फायदेमंद होगा। मूंगा धारण करने से आपकी किस्मत का सितारा बुलंद होगा और आपको सभी सबंधित विषयों के शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

कन्या राशि
कन्या लग्न वालों के लिये मंगल तीसरे और आठवें घर का स्वामी होता है। त्रिषडायेश अकारक हैं, यानी कि 3, 6 और 11 के मालिक नुकसान कराने वाले होते हैं, साथ ही आठवें घर, यानी कि अष्टमेश को भी अशुभ माना जाता है, लिहाजा कन्या राशि वालों को मूंगा नहीं पहनना चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News