A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Maha Shivaratri 2018: महाशिवरात्रि की तिथि को लेकर है संशय, तो जानिए यहां कब मनाया जाएगा पर्व

Maha Shivaratri 2018: महाशिवरात्रि की तिथि को लेकर है संशय, तो जानिए यहां कब मनाया जाएगा पर्व

महाशिवरात्रि (Maha shivaratri) 2018 की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। लेकिन इस त्योहार को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिती पैदा हो गई है कि आखिर किस दिन इसे मनाएं शिवरात्रि।

महा शिवरात्रि

बता दें कि13 तारीख को ही चतुर्दशी तिथि संपूर्णरूप से निशीथव्यापनी रहेगी। पूर्वी भारत में जहां स्थानीय रात्रिमान के अनुसार निशीथकाल 14 फरवरी को रात 12 बजकर 47 मिनट पर समाप्त हो रहा है वहां 14 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत किया जा सकता है। 

शास्त्रों में महाशिवरात्रि व्रत को लेकर एक और बात कही गई है कि मंगलवार, रविवार और शिवयोग में यह व्रत विशेष शुभ और पुण्यदायी हो जाता है।

Latest Lifestyle News