हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनका मतलब और फल होता है सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनसे हमारा भाग्य जुड़ा होता है। सपने मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। एक इष्ट फल को बताने वाले यानी पॉजिटिव चीज़ों को बताने वाले और दूसरे निगेटिव चीज़ों को बताने वाले। क्या आपने कभी ये सोचा है किसपने में शीशा या फिर कांच को टूटते हुए देखना शुभ होता है या अशुभ ? अक्सर टूटे हुए कांच को रिश्ते से जोड़कर देखा जाता है। यह सपना असफलता, टूटे हुए रिश्ते, छूटे हुए अवसर का प्रतीक है। साथ ही इसका संकेत है कि आने वाली जिंदगी में परेशानी आ सकती है।
सपने में शीशा हाथ से छूट जाना
शीशा हाथ से छूट जाए तो इसका मतलब होता है कि आपके हाथ में आने वाली कोई सकारात्मक चीज निकल गई है या निकलने वाली है। इस चीज से आपके जीवन में बड़े बदलाव आने वाले थे। अगर आपके जीवन में ऐसा कोई निर्णय आने वाला है तो उसे सोच-समझकर ही फैसला लें।
सपने में शीशा तोड़ते हुए देखना
अगर आप अपने सपने में किसी को शीशा तोड़ते हुए देखते हैं तो आपको अपने जीवन में जागरुक होने की जरुरत है। इसका मतलब है कि जीवन में जो ईच्छाएं या भावनाएं आपने दबाकर रखी हैं, उसे बाहर निकालने की जरूरत है। आप अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें तो जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
टूटे शीशे में चेहरा देखना
अगर सपने में आप टूटे शीशे में अपना चेहरा देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में जो लोग आपके आसपास हैं, वो दोहरी मानसिकता के हैं। लोग आपको कष्ट पहुंचा सकते हैं। इन लोगों से आपको बचकर रहना होगा और अपने आपको हमेशा सचेत रखना होगा। आप अपने रहस्यों को किसी के सामने उजागर ना करें।
पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरें-
Latest Lifestyle News